हैल्लो दोस्तो आपका इस Motivational story for student in hindi में स्वा्गत है इस लेख में एक शिक्षक ने कैसे स्कूल में अपने छात्रों को motivate करते हैं, और उन्हें जिंदगी को अपने नजर से देखना उसे समझना सिखाते है और उन्हें जिंदगी में खुल कर जिओ अपने मन से जिओ और साहस और हिम्मत के साथ जीने का तरीका बताते हैं, चलो इस Motivational story for student in Hindi कहानी में आगे बड़ते हैं .
Motivational story for student in Hindi
ये कहानी है एक स्कूल की जिसका नाम है “वेल्टन एकेडमी” और यह बहुत ही स्ट्रिक्ट स्कूल है, यहां पर रूल्स एंड रेगुलेशन बहुत स्ट्रिक्ट है और यहां पर सिर्फ लड़के पढ़ते हैं इस स्कूल में कोई लड़की नहीं पड़ती. अब इसी स्कूल में एक नए बच्चे का एडमिशन होता है जिसका नाम होता है टॉटएंड्रोशन और उसे नीलपेरी का रूम मेट बनाया जाता है और नीलपेरी इस स्कूल का सबसे best student और बहुत ही होनहार student होता है.
और थोड़ी वक्त में नीलपेरी के दोस्तों के साथ “टॉटएंड्रोशन” की दोस्ती हो जाती है इसके बाद क्लास दिखाते है जहां पर एक टीचर पढ़ा रहा होता है, और वो बहुत ही रट्टा किस्म के तरीकों से पढ़ा रहा होता है, यानी वो 2 बोले तो 2 और 4 बोले तो 4 और राइट देखा तो राइट, लेफ्ट देखा तो लेफ्ट जो टीचर ने बोला वही करना है.
यहाँ के student भी ऐसा ही होते है जो टीचर बोला वही करना है और पूरे डिसिप्लिन में रहना है इसके बाद यह दिखाते है की एक नये टीचर की एंट्री होती है, जो इनका इंग्लिश का टीचर होता है और आज इस टीचर की स्कूल में इन की क्लास में पहली क्लास है और वह सीटी बजाता हुआ आता है जो बच्चों को बहुत अजीब लगता है.
वो आगे की दरवाजे से एंट्री करता है और क्लास से होते हुए पीछे के दरवाजे से निकल जाता है, सब बच्चे बोलते है ये क्या हुआ ये कौन था, तभी एक कदम पीछे आता है और कहता है चलो और सब क्लास छोड़ कर उसके पीछे-पीछे बाहर चले जाते हैं, बाहर आने के बाद सबसे पहली लाइन जो टीचर बोलता है वह है “औ कैप्टन माय कैप्टन!” टीचर पुछता है किसी को पता है ये लाइन कहा से आई है.
वो बोलता है “वाल्ट विटमेन” जो पोएट्रिक्स राइटर है उन्होंने यह “अब्राहम लिंकन” के लिए लिखी थी, वो बोलता है कि “मेरा नाम कीटिंग है अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत और डैयरींग है तो तुम मुझे “O captain! my captain! ” कह सकते हो, इस बात पर सब हंसते है इसके बाद उनमें से एक लड़के को एक पोयम पढ़ने के लिए बोलता है और ये पोयम होती है –
Gather ye rosebuds while ye may,
Old Time is still a-flying;
And this same flower that smiles today
Tomorrow will be dying.
इसके बाद उसने पुछता है कि राइटर ने यह लाइंस क्यों use किए जो पोयम उसने अभी पड़ी होती है उनमें से एक लड़का मजाक करता है, बोलता क्योंकि वो जल्दी में था कीटिंग ने उसके मजाक का मजाक में जवाब देता है और वह बोलता है कि नहीं राइटर ने इसलिए लिखी है क्योंकि वह समझाना चाहता है.Motivational story for student in Hindi
कि एक दिन हमारे दिल की धड़कन रुक जाएगी हमारी बॉडी ठंडी पड़ जाएगी और हम मर जाएंगे हम जितने भी लोग यहाँ पर हैं हम हमेशा इस दुनिया में नहीं रहने वाले हैं, इसलिए हर पल को जिओ हर दिन को जिओ क्योंकि जिंदगी जीने का नाम है इसके बाद वह सब को उसी रूम में कुछ पुराने Students के photos होती है उन्हें दिखाता है.
जो अब इस दुनिया में नहीं है कीटिंग उन्हें बोलता कि मैं भी इसी स्कूल का student था मैंने इस स्कूल को झेला था वो जानता है कि यहां पर thought की जिंदगी की कोई आजादी नहीं है यहां पर सिर्फ बच्चों को मशीन की तरह पढ़ाया जाता है, अगली क्लास में कीटिंग अपने student “पेरी” को बोलता है कि पोइट्री बूक का इंट्रोड़क्शन पेज पढ़ो और पेरी उसे पढ़ता हैं बहुत अच्छे से पड़ता है.
कीटिंग बोलता है very good वो कहता है कि “इस पेज को सब बच्चे फाड़ो ” सब उसे हैरानी से देखते है ये क्या बोल रहे हैं लेकिन वो बोलता है कि मैं Series बोल रहा हूँ इस के बाद सब बच्चे उस पेज को फाड़ना शुरू कर देते हैं और वहां पर शोर भी होना शुरू हो जाता है जो कि इस स्कूल में बहुत ही unusual है तभी वहाँ पर दूसरे क्लास का teacher भी आ जाता है, उस वक्त कीटिंग वहाँ पर नहीं होता वो डसबीन लाने गया होता है.
सब बच्चे उस टीचर को देख कर चुप हो जाते हैं तभी कीटिंग भी वहाँ आ जाता है वो teacher बोलते है क्या आप इस क्लास में थे हाँ मैं इसी क्लास में हूँ, वो बड़ी हैरानी से देखता है और कीटिंग अभी भी उसी मुंढ़़ में होता है और बच्चों को बोलता है कि कागज उस में डालो इसके बाद वो लॉजिक बताता है कि मैं ने क्योंकि बोला तुम्हे इंट्रोडक्शन पेज को फाड़ना है क्योंकि इंट्रोडक्शन पेज में पोइट्री को रेटींग देने के लिए एक फार्मूला को समझाया होता है.
जो की सही नहीं होता क्योंकि पोइट्री एक ऐसी चीज है जिसे रेट नहीं कर सकते और इसलिए कीटिंग अपने सारे स्टूडेंट को ये बोला होता है कि इस पेज को फाड दो कीटिंग उन्हें ये बताते है कि हम पोइट्री इसलिए पढते लिखते नहीं है कि ये बहुत अच्छी है बल्कि हम इसलिए पढ़ते है क्योंकि हम इंसान है और इंसान धैर्य और भावना से भरा हुआ है.
लॉ, बिजनेस और इंजीनियरींग वो सब अलग है वह सब जिंदगी जीने के लिए जरूरी है, पर पॉइट्री इस में रोमांस है, प्यार है, खूबसूरती हैं, और ये हमें सच में जिंदा रखती है, इसके बाद मिस्टर कीटिंग सब बच्चों को एक क्लास में चलने के लिए कहते हैं.
जब Class में जा रहे होते है तो तीन बच्चों को मिस्टर कीटिंग बोलते है तुम अलग तरीका से चलो तो उन तीनों को बहुत ही funny style से चलते देख कर सब बच्चे हँसते हुए उनके कदमों के साथ थाली बजाना शुरू कर देते हैं, मिस्टर कीटिंग बोलते हैं कि तूम अपने आप से पुछो कि जब ये चल रहे थे तो तूमने थाली बजाना क्यों शुरू किया? वो कहते है कि “हमें जिंदगी में सही है या गलत हमें उस चीज को समझना चाहिए, दूसरे इससे क्या सोचते हैं इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए”.Motivational story for student in Hindi
दरअसल मिस्टर कीटिंग इन्हें जिंदगी जीने का, जिंदगी को एक अलग नजर से देखने का उसे समझने का एक तरीका बता रहे होते है, और जब ये कर रहे होते है तो ऊपर से हैडमास्टर ये सब कुछ देख रहे होते है और ये हैडमास्टर बहुत स्ट्रीक होते है वो नहीं चाहते कि यहाँ पर कोई भी रूल तोड़े और ये भी उनके रूल के खिलाफ होता हैं.
अब वहाँ पर जितने भी student होते हैं उन्हें पता चलता है कि जब यहाँ पर मिस्टर कीटिंग खुद student थे तो उनकी एक सोसाइटी थी जिसका नाम था “Dead Poet Society” लेकिन इस बारे में स्कूल को कुछ भी नहीं पता था, क्योंकि स्कूल में इस चीज की इजाजत नहीं देता.
ये पता चलने के बाद वो दोबारा से “Dead Poet Society” शुरू करते हैं इसके लिए वो गुफा में जाते हैं वहाँ पर जा कर वो अपनी Poetry(कविता) पढ़ते हैं किताबों की Poetry पढ़ते है, एक दूसरे के सोच के बारे में बात करते है, हालांकि इस बारे में स्कूल को कुछ भी पता नहीं होता, अगर स्कूल को इस बारे में पता चला तो शायद उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाये.
धीरे-धीरे वक्त आगे बड़़ता है और कीटिंग के पढ़ाने के तरीके से और “Dead Poet Society” के वजह से सारे बच्चों की जिंदगी में उनकी सोच में बहुत बदलाव आता हैं, अब वो अपनी जिंदगी को अपनी तरह से देखते हैं. in Motivational story for student in Hindi
और इसी बीच निल (एक स्टुडेंट) को ये पता चलता है कि उसे एक्टिंग से बहुत प्यार है उसे स्कूल की एक प्ले में काम भी मिल जाता है लेकिन उसके पिता बिल्कुल नहीं चाहते कि वह एक्टिंग में जाए, वहीं दूसरी तरफ मिस्टर कीटिंग इन सब बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बता रहे होते.
एक बार पढ़ाते-पढ़ाते मिस्टर कीटिंग अपने टेबल पर चड़ के खड़े हो जाते हैं, और उन से पुछते है कि तूम को पता है मैं इसके ऊपर क्यों खड़ा हुआ? उनमें से एक बोलता है ताकि आप लंबे दिख सको, दरअसल वो मजाक करता है और मिस्टर कीटिंग उसका मजाक का मजाक में जवाब देते है, इसके बाद बताते है कि मैं इसलिए खड़ा हुआ ताकि मैं चीजों को एक अलग न जरिए से देख सकूँ.
इसके बाद मिस्टर कीटिंग सबको बोलते है कि तुम भी इसके ऊपर खड़े हो कर देखो, और वो सब उसके ऊपर एक-एक कर के खड़े होते हैं और उन चीजों को सब अलग नजरिए से देखते है, दरअसल मिस्टर कीटिंग उनको ये समझा रहे होते है कि जिंदगी को हमें एक ही नजर से नहीं देखना चाहिए उसे अलग-अलग नजरिए से देखना चाहिए अपने हिसाब से देखना चाहिए. Motivational story for student in Hindi
मिस्टर कीटिंग के पढ़ाने की तरीकों की वजह से और “Dead Poet Society” की वजह से काफी हद तक इन सब student का नजरिया जिंदगी के प्रति बदल चुका है, और इन्हीं में एक स्टूडेंट होता है जिसका नाम होता है- “टॉडएन्ड्रशन” टॉड के अंदर बहुत Hesitation (अंदर की झिझक) होती है.
और एक बार जब मिस्टर कीटिंग सबको एक-एक कर के सामने आओ और जो भी तुम्हारे पास thought(सोच) है उसे बताओ, सब एक-एक कर के आते हैं और जब टॉड का नम्बर आता है तो टॉट नहीं आना चाहता, कीटिंग उसे कहते है तूम सामने आओ ना “यार” और वो सामने आ कर यार कहता है अभी भी उसे यार कहने में एक हिचकिचाहट होती है.
मिस्टर कीटिंग मोटिवेट करते हैं
मिस्टर कीटिंग उसे और मोटिवेट Motivate करते हैं और धीरे-धीरे वो बहुत जोर से कहता है यार…. इस के बाद मिस्टर कीटिंग टॉड को दीवार में एक तस्वीर को दिखाते जो कि एक poet की होती है वो बोलते है इस तस्वीर को देखने के बाद तुम्हारे दिमाग में जो भी आता है उसे बताओ, तस्वीर देखने के बाद उसके मन में जो कुछ भी आ रहा है उसे बोल रहा होता है.Motivational story for student in Hindi
लेकिन अभी भी उसके मन में ये चल रहा होता है कि पूरी क्लास मुझे देख रही है लेकिन इस चीज में मिस्टर कीटिंग उसकी हेल्प करते हैं और धीरे-धीरे वो ऐसी Poetry बनाता है, जिससे सब इंप्रेस हो जाते है, अपनी टेकनिक से मिस्टर कीटिंग उसके अंदर के झिझक को खत्म करते है और उसके अंदर के टैलेंट को बाहर निकालते हैं.
“और हमारे साथ भी जिंदगी में ऐसी ही होता है कई बार हमें बहुत कुछ पता होता है लेकिन हम नहीं बोलते नहीं करते हमें ऐसा लगता है कि हमारे आस-पास जो लोग है हम पे हँस न दे हमारा मजाक न उड़ा दे यही हमारी सबसे बढ़ी गलती होती है”.
यहाँ पर और एक student होता है जिसका नाम चार्ली होता है और चार्ली स्कूल के न्यूज़पेपर में ये आर्टिकल डालता है कि हमारे स्कूल में हमारे साथ लड़कियां भी पढ़नी चाहिए और यह आर्टिकल डेड पोएट्स सोसायटी(“Dead Poet Society”) के नाम से डालता है.
इस बात से हैडमास्टर नॉरेन को बहुत गुस्सा आता है, और वो चार्ली को अपने ऑफिस में बुलाता है, और उससे पूछते है कि इस “डेड पोएट्स सोसायटी” में कौन-कौन है, लेकिन चार्ली किसी का नाम नहीं बताता है इस के बाद वो चार्ली को बहुत बुरी तरह मारते हैं, लेकिन चार्ली किसी का नाम नहीं बताता है, इसके बाद नॉरेन मिस्टर कीटिंग से मिलता है.
नॉरेन कीटिंग से बोलता है स्टूडेंट्स को अथॉरिटी से इस तरह से सवाल नहीं करनी चाहिए तुम उन्हें समझाओ, कीटिंग student से मिलता है और कहता है कि जब भी तूम कुछ भी काम करते हो उसके परिणाम के बारे में जरूर सोचा करो वही दूसरी तरफ ये देखते है कि नील के पिता को अब पता चल चुका है कि नील किसी प्ले में पार्टिसिपेट कर रहा है और नील के पिता उसे बोलते कि तुम्हें इस प्ले को छोड़ना पड़ेगा, एक्टिंग को भूलना पड़ेगा और उसी शाम को नील का प्ले होता है.Motivational story for student in Hindi
इस बात से नील को बहुत दुख होता है और वह मिस्टर कीटिंग के पास जाता है, मिस्टर कीटिंग उसे बोलते है कि जो तुम्हारे दिल में है जो तुम्हारे मन में है तुम्हें वही करना चाहिए और तुम्हें अपने पिता को साबित करना चाहिए तुम एक्टिंग से सच में प्यार करते हो.
और नील ये तय करता है कि वो इस प्ले में पार्टिसिपेट करेगा और वो जब प्ले कर रहा होता है तभी वहाँ नील के पिता आ जाते है, वो उसे देख लेते हैं और अब जब घर जाता है, तो उसके पिता उसे यह बताते हैं कि उन्होंने उसे वेल्टन से निकलवा दिया है.
और वह उसे मिलिट्री एकेडमी भेज रहे हैं जहां पर वह “हॉवर्ड” जाने की तैयारी करेगा ताकि वह एक डॉक्टर बन सके नील अपने पिता के खिलाफ नहीं जा पाता और उसकी मां भी सपोर्ट नहीं करती इसी वजह से दूखी हो कर परेशान हो कर Suicide (आत्महत्या) कर लेता हैं और उसकी मौत हो जाती है.😞 Motivational story for student in Hindi
नील की फेमीली को ऐसा लगता है कि नील को जरूर स्कूल में कोई ब्रैनवास कर रहा था कोई बरगला रहा था, इसलिए लिए वो स्कूल से रिक्वेस्ट करते है कि उसकी मौत की इन्वेस्टिगेशन की जाए, और नॉरेल इस बात की इन्वेस्टिगेशन करते है, और इन्हीं में एक स्टूडेंट होता है जिसका नाम होता है कैमरन वो सारा का सारा ब्लैम टीचर कीटिंग के ऊपर डाल देता है.
ताकि वो Dead Poet Society के पनीसमेंट से बच सके क्योंकि अब सब को पता चल चुका कि “डेड पोएट्स सोसायटी” है, और उसमें कैमरन भी है और कैमरन सब के नाम एक एक करके बता देता है, कैमरन बाकी स्टूडेंट्स को भी बोलता है कि हमें सारा का सारा इल्जाम कीटिंग पर डाल देना चाहिए, इस बात से चार्ली को बहुत गुस्सा आता है और वह कैमरन को जोरदार पंच मारता है.
और इसी वजह से चार्ली को स्कूल से निकाल दिया जाता है अब जितने भी इल्जाम कैमरन ने कीटिंग पर लगाये हैं, उसी हिसाब से एक रिपोर्ट तैयार की जाती है, और सारे स्टूडेंट से बोला जाता है कि इस पर साइन करो हालांकि कोई साइन नहीं करना चाहता लेकिन सब के सब मजबूर हैं.Motivational story for student in Hindi
लेकिन जब टॉडएंड्रशन की बारी आती है वो साइन नहीं करना चाहता लेकिन फिर मजबूरी में आकर उसे भी साइन करने पड़ते हैं अब मिस्टर कीटिंग को जॉब से निकाल दिया जाता है, और मिस्टर नॉरेन जो हैडमास्टर है वो इंगलिश पढ़ाना शुरू कर देते है क्योंकि वो हैडमास्टर बनने से पहले वो English के टीचर ही थे,
और वो जब English पढ़ाने के लिए क्लास में आते तो एक बच्चे से बोलते कि तुम इंट्रोडक्शन पेज पढ़ो वह बोलते कि हमने वो पेज फाड़ दिया है वो बोलते है किसी और से book ले लो वो बोलते है हमने सब के सब फाड़ दिया है इसके बाद हैडमास्टर उसे अपने किताब देते है और बोलते है इस पेज को पढ़ो वो पढ़ना शुरू करता है और उसी वक्त मिस्टर कीटिंग भी अंदर होते जो अपना सामान ले के जा रहे होते हैं.
और जब अपना सामान लेकर जा रहे होते तभी टॉडएंड्रशन खड़ा हो जाता है और वह बोलता sir हमें मजबूर किया गया था साइन करने के लिए पता नहीं आपको विश्वास होगा कि नहीं, मिस्टर कीटिंग बोलते कि मुझे तुम पर विश्वास है तभी मिस्टर नॉरेन टॉड से कहते है चुपचाप बैठ जाओ टॉड, “टॉड बोलता है कि इनकी कोई गलती नहीं थी”.
मिस्टर नॉरेन बोलते है कि अगर कोई भी इस क्लास में एक भी शब्द बोला मैं उसे वेल्टन(school) से निकाल दूंगा, नॉनेर कीटिंग से बोलते है तूम चले जाओ “मिस्टर कीटिंग ” और जब मिस्टर कीटिंग दरवाजा खोल रहे होते है बाहर जा रहे होते हैं, तभी टॉड टेबल में खड़ा हो जाता है और कहता है “ओ कैप्टन माइ कैप्टन” ये सुनते ही मिस्टर कीटिंग रूख जाते है और पीछे देखते है.Motivational story for student in Hindi
और मिस्टर नॉरेन टॉड से कहते है sheet down लेकिन टॉड सिर्फ मिस्टर कीटिंग की ओर देख रहा होता है वो बोलते है टेबल से नीचे बैठो मेरी बात समझ में नहीं आती, तभी वहाँ पर और एक student टेबल में खड़ा हो के कहता है “ O Captain! My Captain! ” इस के बाद एक-एक कर के आधी क्लास खड़ी हो जाती है और नॉरेन चिल्ला रहे होते है बैठ जाओ लेकिन नॉरेन की बात कोई नहीं सुन रहा होता है.
और वही मिस्टर कीटिंग जिनके आँखों में आंसू होते हैं और उनकी चेहरे पे एक हल्की सी मुस्कुराहट हाथी है, क्योंकि जो वह इन बच्चों को सिखाना चाहते थे वो सिखा चूके है, आप को याद होगा जब मिस्टर कीटिंग की पहली क्लास थी उन्होंने सबसे पहले एक लाइन बोली थी “ O Captain! My Captain! ”.
और उन्होंने ये भी कहा था कि तूम मुझे मिस्टर कीटिंग कह सकते हो लेकिन अगर तुम्हारे अंदर डेयरींग है, हिम्मत है, तो तुम मुझे “ओ कैप्टन माय कैप्टन” कह सकते हो, अब जब यहां पर मिस्टर नॉरेन खड़े हैं जो कि यहां के हेडमास्टर है.
और वो इन्हें कभी भी स्कूल से निकाल सकते हैं इसके बावजूद भी अपने टेबल पर खड़े होते है, और बोलते हैं “ओ कैप्टन माय कैप्टन” क्योंकि ये जानते है मिस्टर कीटिंग की कोई गलती नहीं है हालांकि ये बात मिस्टर नॉरेन भी जानते है लेकिन वो जानबूझकर कीटिंग को यहाँ से निकाते हैं.Motivational story for student in Hindi
क्योंकि उनकी वजह से इस स्कूल के जो 4 पिलर्स होते हैं जिन्हें ट्रेडिशनल ऑनर डिसिप्लिन और एक्सीलेंस कहते हैं, वह सब लड़कड़ा चूके होते हैं, हालांकि इस पुरी कहानी में “वेल्टन स्कूल” के जो चार पिलर्स है जिसे ट्रेडिशनल ऑनर डिसीप्लिन और एक्सीलेंस कहते हैं उनका काफी महत्व दिखाया गया है.
लेकिन कीटिंग ने अपनी नजर से जिंदगी को देखना और उसे समझना सिखाते है मिस्टर कीटिंग इन्हें यह सिखाते है की जिंदगी को खुल कर जिओ, अपने मन से जिओ और हिम्मत साहस से जिओ, और उसी का यह परिणाम होता है कि आज परिस्तिथि को अपनी समझ और अपनी नजर से देख रहे हैं और इसीलिए पूरी हिम्मत के साथ अपने टेबल में खड़े होते हैं और अपना फैसला सुनाते और मिस्टर नॉरेन जो अभी कुछ ही पल पहले ही सोच रहे थे कि उनकी जीत हो गई लेकिन उनकी जीत में भी उनकी हार है, कीटिंग दरवाजे पर मुसकुराते हैं और सब बच्चों को थैंक्स बोलते हैं और वहां से चले जाते हैं और इसी के साथ यह स्टोरी खत्म हो जाती है.Motivational story for student in Hindi.
ladko ki kajori kya hai click here
यह Motivational story for student in Hindi की कहानी डेड पोएट्स सोसायटी फिल्म से लि गई है, आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि इससे आप बहुत कुछ सीख सकते हो. हम Suggest करेंगे कि आप इस मूवी को जरूर देखें यह फिल्म 2 जून सन 1989 को रिलीज हुई थी और इसका बजट $16 million था और इसने कमाई की थी $235 million यह Oscar winning film है.