j नाम से जाने शादी कब होगी | j naam walo ki shadi kis se hogi

‘j नाम से जाने शादी कब होगी’ इस लेख में जानेंगे j नाम वाले लड़की-लड़के की शादी कब होगी, जब j नाम वाले लोगों के जन्‍म कुंडली के सप्तम् भाग में शुभ ग्रहों का होने से शादी शीघ्र होती है और इनकी शादी की उम्र हुई है या शादी कि चाहत हो तो इनकी शादी बहुत जल्द होने की संभावना रहती हैं.

j नाम से जाने शादी कब होगी

यदि आपका नाम j अक्षर से शुरू होता है और आपके मन में शादी करने का विचार हो, या घर में आपकी शादी की बात चल रही हो तो आपकी शादी बहुत जल्द हो सकती है. ऐसे में हमारी ईश्वर से दुआ है कि आपकी शादी अपनी मन पसंद जीवनसाथी से आपकी शादी जल्‍दी हो, आपकी जीवनसाथी आपसे बहुत सारा प्यार करें और आपका जीवन मंगलमय हो. j नाम से जाने शादी कब होगी आइये जानते है इस लेख में और भी विस्तार से.

j नाम से जाने शादी कब होगी यह ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके जीवन के बारे में उसके व्यक्तित्व के बारे में पता किया जा सकता है उन्‍ही में जैसे शादी का भी अनुमान लगा सकते हैं, ‘j नाम से जाने शादी कब होगी’ यह जानने से पहले j नाम से शुरू होने वाले लोगों के बारे में जान लेते हैं.

j naam wale kaise hote hain

j नाम वाले कैसे होते हैं j नाम वाले लोग बढ़े भावुक मेहनती दयालु स्वभाव के लोग होते है, J नाम के लड़के और लड़कियां स्वभाव से चंचल होते हैं, लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ खूबसूरती भी होती है. J नाम के लड़के-लड़कियां जो करने की ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं, j नाम वाले लोग परिवार प्रेमी होते हैं ये अपने परिवार से प्‍यार करने वाले होते है, अपनी परिवार की खुशी और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, इन्हें परिवार के साथ समय बिताना और उनकी देखभाल करना बहुत पसंद होता है.

J नाम वाले जिम्मेदार और ईमानदार होते हैं ये अपने काम और रिश्तों में पूरी निष्ठा रखते हैं, इन्हें दूसरों पर भरोसा करने और भरोसेमंद बनने में गर्व होता है. ये लोग अपने वादों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.

j नाम वाले लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और चुनौतियों का सामना करने से नहीं घबराते है इनकी महत्वाकांक्षा इन्हें बहुत जल्दी सफलता की ओर ले जाती है. किन्तु सभी व्यक्ति की व्यक्तित्व अलग-अलग होते हैं इसलिए ये सभी विशेषता सभी पर लागू हो यह मुमकिन नहीं हैं.

J नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं

J नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं J नाम वाले प्यार के मामले में बहुत ही रोमांटिक और भावुक किस्म के लोग होते है ये अपने पार्टनर को दिल से प्‍यार करने वाले होते हैं, ये अपने प्‍यार के मामले में गंभीरता से अपने प्रेमी या प्रेमिका से गहराई से भावनात्मक रूप से जुड़ना चाहते है. यह छोटी-छोटी चीजों को लेकर रोमांटिक होते रहते है जैसे सरप्राइज देना हर पल को यादगार बनाना, ये अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं ये एक बार किसे से प्‍यार करते हैं तो दिल से रिश्ते को जिंदगी भर निभाने की कोशिश करते हैं.

J नाम वाले अपने साथी के प्रति बहुत केयरिंग होते है उनके जरूरतों को भावनाओं को ध्‍यान रखते हैं, ये अपने चाहने वालों को खुश रखने के लिए हमेशा कोशीश करते हैं, इनका दिल बहुत कोमल होता है इसलिए कभी-कभी ये दिल टूटने से बचने के लिए अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश करते है, ये अपने प्‍यार को पुरी ईमानदारी से निभाते है

लेकिन अपनी अति संवेदनशीलता के कारण कभी-कभी परेशान हो सकते हैं, यदि J नाम वाले हमसफर के रूप में जिन्हें मिल जाए, तो उनकी किस्मत बन जाती है, जीवन के हर मोड़ पर यह लोग साथ निभाते हैं. सही साथी मिल जाए तो वे जीवन भर खुशहाली के साथ रह सकते हैं.

j naam walo ki shadi kis se hogi

J अक्षर से शुरु होने वाले लड़के और लड़की की राशि मकर होती है J नाम के लड़के लड़की की शादी A, R, S नाम से होने की संभावना अधिक रहती है. J नाम के लड़कों की शादी रचना, रीता रिंकी अनन्या सुधा सावित्री शिल्पी शैलु आदि नाम से होने की संभावना होती है. J नाम की लड़कियों की शादी राहुल रुपेश आनंद अर्जुन संजय संजीव आदि नाम से होने की संभावना रहती है.

J नाम से जाने शादी कब होगी

J नाम से जाने शादी कब होगी अंक ज्योतिषी के अनुसार J अक्षर से शुरू होने वाले लड़के लड़की की शादी के योग 23 वें वर्ष से बनने लगते हैं हालांकि जन्मकुंडली के अनुसार बदलाव सम्भव है, यह बदलाव कुंडली के सातवें घर से होती है. जन्‍मकुंडली में 12 घर होते हैं और सातवें घर प्रेम, विवाह सुख सुविधा के कारण होता है और शादी की गणना यही से की जाती हैं. कुंडली देखना आसन है आप भी अपना जन्‍मकुंडली देख कर अपनी शादी की गणना कर सकते है हम इसके बारे में आगे बताये हैं.

कुंडली के सातवें घर में अगर कोई शुभ ग्रह है तो शादी शीघ्र होती है, अगर अशुभ ग्रह है तो शादी में देरी हो सकती है. ज्योतिषी में शुभ ग्रह बुध, गुरु, शुक्र, रवि, चंद्र, इनको शुभ ग्रह माना गया है, और मंगल, राहु, केतु और शनि को अशुभ ग्रह माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ ग्रह कुंडली के सातवें घर में ‘बुध’ हो तो शादी के योग 20 वें वर्ष में बनने लगते हैं. अगर कुंडली के सातवें घर में ‘गुरु’ हो तो शादी का योग 24 वर्ष में बनने लगते हैं. अगर कुंडली के सातवें घर  में ‘शुक्र’ हो तो शादी के योग 25 वें वर्ष में बनने लगते हैं. अगर कुंडली के सातवें घर में ‘चंद्र’ हो तो शादी के योग 26 वें वर्ष में बनने लगते हैं.

अगर कुंडली के सातवें घर में ‘सूर्य’ हो तो शादी के योग 27 वर्ष में बनने लगते हैं, हालांकि गुरु अगर प्रबल हो और कुंडली के पांचवें भाव में हो तथा एकादश भाव में दृष्टि हो तो शादी उसी वर्ष हो जाती है. जब कभी आप अपनी कुंडली देखें तो आप सप्तम भाव देखें तो पंचम और एकादशी भाव भी देखें.

अगर आप मांगलिक हो यानी की कुंडली के सप्तम् भाव में मंगल ग्रह हो तो शादी 28 के बाद होती है, अगर आंशिक हो तो इसी वर्ष तक हो जाती है, अगर राहु हो तो 28 वर्ष के बाद  और राहु केतु दोनों साथ में हो तो 30 वर्ष तक, अगर राहु-केतु और शनि सब साथ में हो तो 30 वर्ष के बाद शादी होती है.

कई लोगों की शादी 32, 33 साल में होती है तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी कुंडली के सप्तम भाव में तीनों अशुभ ग्रह विराजमान होते हैं. अगर कुंडली के सातवें घर में सूर्य के साथ राहु केतु शनि किसी की भी दृष्टि हो तो शादी 28 साल के बाद होती है, और कुंडली के सातवें घर में शुभ ग्रह के साथ कोई अशुभ ग्रह की दृष्टि हो तो, शादी में देरी होती है इसके लिए आप दोष निवारण अवश्य करें.

वैसे, लड़कियों के लिए गुरुवार का व्रत जरूर करें और लड़के मंगलवार का व्रत जरूर करें. ऐसा करने से शादी के योग शीघ्र बनने  लगते हैं.

अपनी जन्म की तारीख से जाने आपकी अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज

अब जानते हैं जन्म तारीख के अनुसार से आपकी शादी लव मैरिज होगी अथवा अरेंज मैरिज होगी, ज्योतिष शास्‍त्र में लव मैरिज और अरेंज मैरिज सभी प्रकार की गणना की गई है.

J नाम के लड़के लड़कियों की शादी की गणना मुलांक के आधार से भी की जा सकती है, ज्योतिष में मुलांक 9 बताए गए हैं (मुलांक जैसे- 11 का मुलांक 1+1=  2) और इन मूलाकों के आधार पर ही जन्म तारीख से शादी की गणना की जाती है कि आपकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी.

अगर आपका जन्म तारीख 2 तारीख 3  तारीख 4 तारीख 6, 8, 11, 12, 13, 15, 17, 20, 21, 22, 24,  26, 29, 30 तारीख और 31 तारीख के दिन जन्‍म हुआ है, तो आप के लव मैरिज की संभावना सबसे अधिक हो सकती है. वहीं 1 तारीख 5 तारीख 7, 9, 10, 14,  16, 18,  23 , 25 तारीख और 27 तारीख के दिन जन्म लेने वाले J नाम  के लड़के और लड़कियों की शादी माता-पिता की सहमति से होते हैं या अरेंज मैरिज होने की संभावना अधिक रहती है.

शादी कब करना चाहिए किसी की शादी की सही उम्र बता पाना मुश्‍‍कील होता है क्योंकि कोई शादी जल्‍दी करना चाहता है कोई लेट शादी करना चाहता है, यह एक व्यवहारिक निर्णय होता है यह व्यक्ति की पसंद उसकी मकसद और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण का संयोजन और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकते हैं-

  • प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्‍त बिताए, उनके साथ समझदारी से बात रखें.
  • आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.
  • समाज और परिवार – समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
  • व्यक्तिगत लक्ष्य आपके द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.
  • स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपके पास पर्याप्त आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

हम आशा करते हैं कि आपको इस जानकारी से कुछ मदद मिली होगी, यदि आपको अपने शादी के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आपको किसी अच्छे ‘ज्योतिषी’ के पास अपना कुंडली दिखा के अपने शादी के बारे में और अपनी जीवन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है, वे ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचना है. यह जानकारी आपको विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप अपनी जन्‍मकुंडली के अनुसार अपनी सही जानकारी पाते हैं.

k नाम से जाने शादी कब होगी

A नाम से जाने शादी कब होगी

Leave a Comment