क्या आपने कभी सोचा है कि A Naam Ki Rashi क्या होती है, क्या नाम से किसी व्यक्ति की राशि पता की जा सकती है, ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष के अनुसार, नाम के पहले अक्षर से किसी भी व्यक्ति की राशि, स्वभाव और उसके भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि A Naam Ki Rashi क्या होती है, नाम से राशि कैसे पता करें, और राशि हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डालता हैं.
A Naam Ki Rashi राशि क्या होती है
a naam ki rashi konsi hai, A Naam ki Rashi मेष (Aries ) राशि होती है. ज्योतिष शास्त्र में राशि या जोडियक साइन (Zodiac Sign) का बहुत अधिक महत्व होता है. यह 12 भागों में विभाजित होती है, यह 12 भाग पृथ्वी से अंतरिक्ष को देखे तो तारामंडल 360 अंश का एक गोला दिखाई देता है, जिसे भचक्र कहते है, ज्योतिष शास्त्र में इस (360÷30=12) भचक्र को 30-30 अंश के बराबर भाग में बाटने पर 12 भाग होते है यह 12 भाग ही भचक्र के 12 राशियां होती हैं. भचक्र में 12 राशियां और 27 नक्षत्र में बांटा गया है.
जो कि सूर्य की स्थिति के आधार पर निर्धारित की जाती है, लेकिन भारतीय ज्योतिष में चंद्रमा की स्थिति के आधार पर जन्म राशि निर्धारित की जाती है. जन्म राशि आपके कुंडली के 12 भाग में से जिस भाग में चंद्रमा (moon) ‘चं. या mo.’ लिखा हो वही राशि जन्म राशि होती है. जबकि नाम राशि आप अपनी मन पसंद से जो भी नाम रखते है उसके पहला अक्षर से उसकी राशि भी निर्धारित होती है उसे नाम राशि कहते है. हर राशि का अपना एक विशेष समय होता है, और यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, भविष्य और उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है.
A Naam Ki Rashi नाम के पहले अक्षर से राशि कैसे पता करें
यदि किसी व्यक्ति को अपनी सही जन्मतिथि नहीं पता या जन्मतिथि भूल गये है या कोई कारण वश जिनके माता-पिता गलत जन्मतिथि गलत समय लिखाये हैं, तो उस स्थिति में भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से भी किसी व्यक्ति की राशि का पता लगाया जा सकता है. जन्म राशि और नाम राशि दोनों अलग होता हैं, लेकिन वर्तमान समय में आपके जीवन में आपका नाम राशि का ही प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जाता हैं. आपके कुंडली का सुक्ष्म अध्ययन करने के लिए ही जन्म राशि की आवश्यकता होती है जैसे विवाह पुजा-पाठ आदि में, अन्यथा नाम राशि का ही सबसे ज्यादा महत्व होता है. किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से राशि की गणना कर सकते है, हर अक्षर का एक विशेष राशि से जुड़ा होता है यहां हमने सभी अक्षरों और उनकी राशियों की सूची दी जो निम्न है-
क्र. |
Alphabet | अक्षर | राशि |
1 |
A, L, C | अ, चू, चे, ल | मेष ( Aries) |
2 |
B, V, U | इ, उ, ए, ओ, वा, वी, ब | वृषभ (Taurus) |
3 |
K, CHH, GH | क, की, कु, घ, ड़, छ, हा | मिथुन (Gemini) |
4 |
DH, H | ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डो | कर्क (Cancer) |
5 |
M, T | मा, मी, मू, मो, टा, टी, टे | सिंह (Leo) |
6 |
P, TH | टो, पा, पी, पू, पे, पो, ष, ण, ठ | कन्या (Virgo) |
7 |
R, T | रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते | तुला (Libra) |
8 |
N, Y | तो, ना, नी, नू, ने, नौ, या, यी, यू | वृश्चिक (Scorpio) |
9 |
BH, F, DH | ये, यो, भा, भी, भू, भे, ढा, घा | धनु (Sagittarius) |
10 |
KH, J | भो, जा, जी, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी | मकर (Capricorn) |
11 |
G, S, SH | गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द | कुंभ (Aquarius) |
12 |
D, CH, Z, TH | दी, दू, दे, दो, चा, ची, थ, झ, त्र | मीन (Pisces) |
उदाहरण- यदि किसी व्यक्ति का नाम ‘अमन’ है, तो इसका पहला अक्षर ‘A’ से शुरू होता है, तो उसका नाम राशि मेष (Aries) राशि को प्रदर्शित करता है.
A Naam Ki Rashi मेष राशि की विशेषताएं
a naam ki rashi kya hoti hai जिन लोगों का नाम ‘A’ अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि मेष (Aries ) होती है. दोस्तों समझने वाली बात ये है कि Alphabet में पहला अक्षर A होता है और उसी प्रकार 12 राशियों में भी पहला राशि मेष राशि ही होता है. A Naam Ki Rashi मेष राशि की स्वामी होते है सेनापति मंगल देव, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में सेनापति का पद प्राप्त है, मेष राशि का नक्षत्र होता है कृतिका नक्षत्र और कृतिका नक्षत्र के स्वामी होते है सूर्य देव, यानी की A Naam Ki Rashi वाले पर सूर्य और मंगल का दोनों का प्रभाव रहता है. और मेष राशि एक अग्नि तत्व राशि हैं, A Naam Ki Rashi वाले लोगों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें विस्तार से आगे और जानते हैं-
a naam ki rashi ke log kaise hote hain
मेष राशि वाले का स्वभाव से स्वतंत्र, साहसी और ऊर्जावान होते हैं, और दिल के बहुत अच्छे होते हैं, A Naam Ki Rashi वाले लोग स्वभाव से बहुत ही मस्तमौला किस्म के लोग होते हैं. मेष राशि वाले बहुत ही साहसी होते है इनके अंदर संघर्ष करने की शक्ति होती है और ये किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इनमें आत्मविश्वास बहुत अधिक होता है और ये अपनी क्षमता पर विश्वास करते है और किसी भी कार्य को करने से नहीं डरते हैं. मेष राशि वाले बहुत उत्साही होते हैं, वे हमेशा नई चीजों को सीखने और उसे करने के लिए उत्सुक रहते हैं. मेष राशि वाले बहुत ऊर्जावान होते हैं, वे हमेशा सक्रिय रहते हैं और कभी भी थका हुआ महसूस नहीं करते हैं. और मेष राशि वाले स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं, वे किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं और अपना काम खुद करना पसंद करते हैं दूसरों के अधीन रहकर काम करना इन्हे पसंद नहीं होता हैं.
a naam ki rashi ke log kaise hote hain
A Naam Ki Rashi वाले व्यक्ति में धैर्य की कमी देखी गई है लेकिन इनका सपने इनका सोच-विचार बडे-बडे होते है, लेकिन कुछ भी निर्णय जल्दी नहीं ले पाते इस कारण थोडे पीछे रह जाते हैं. ये कुछ भी चीज के बारे ज्यादा ही सोचते है, इन्हें अपनी आत्मसम्मान बहुत पसंद होता है जहां पर इनके ऊपर बात आई या कोई इनका अपमान करता है तो वहां से हट जाते है दूर हो जाते है. किसी का दोस्ती भी थोड़ सकते है, रीलेशनशीप भी थोड़ सकते हैं, इनको चम्मचागीरी करना बिलकुल पसंद नहीं होता ये कुछ भी काम को अपने तोर-तरीके से करना पसंद करते है.
इनकी कमजोरियां की बात करें तो इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है, थोड़े जिद्दी किस्म के हो सकते हैं, इनको जब गुस्सा आता है तो अपने फैमली वालों को भी नहीं छोड़ सकते हैं इन्हे मनाना मुश्कील हो जाता है, क्योंकि इनके ऊपर सूर्य और मंगल ग्रह का प्रभाव होता और अग्नि तत्व की राशि है गुस्सा तो आता ही होगा, लेकिन जब इनको अपनी गलती का एहसास होता है तो दिल से माफी भी मांग लेते है और दिल से बहुत ईमानदार होते है. अव गुण की बात करें तो इन्हें गुस्सा बहुत ज्यादा आता है इतना गुस्सा आता है कि इनके गुस्सा के कारण कभी-कभी इनकी नौकरी भी चली जा सकती है, इनका लव लाइफ परेशानी में आ जाती है इनका मैरिड लाइफ में भी परेशानी हो सकती हैं. अहंकार भी कभी-कभी इनके अंदर में झलकता है, लेकिन आपको नहीं लगता कि आपके अंदर अहंकार है यदि दुसरा व्यक्ति को पुछोगे तो वो जरूर कहेंगे की आप में थोडा अहंकार दिखता है.
नाम से राशि जानने का महत्व
नाम से राशि जानने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप किसी व्यक्ति के स्वभाव, उसकी कमजोरियां उस व्यक्ति का व्यक्तित्व उसका अच्छा और बुरे गुण के बारे में और उसके ताकतों को समझने में मदद मिलती हैं. इसके अलावा यह जानकारी आपको निम्नलिखित क्षेत्रों में लाभ पहुंचा सकती है जैसे-
- कैरियर चुनाव- राशि के अनुसार सही कैरियर का चयन करने से जीवन में कुछ भी हो सफलता आसानी से मिल सकती है.
- वैवाहिक जीवन- सही राशि मालूम होने से जीवनसाथी की राशि के साथ अपना राशि मिलान करने में और जन्म कुंडली मिलान करने में यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है.
- ग्रह दशा- किसी भी व्यक्ति के सही राशि मालूम होने से राशि के आधार पर ग्रहों की स्थिति और उस व्यक्ति के जीवन में होने वाले प्रभाव को समझा जा सकता है.
नाम से राशि जानने के अन्य तरीके
जन्म तिथि के आधार पर- A Naam Ki Rashi जानने का सबसे सटीक तरीका व्यक्ति का सही जन्म तिथि, जन्म समय और जन्म स्थान का उपयोग करके A Naam Ki Rashi का पता लगाया जाता है इसे चंद्र राशि कहते है, और इससे बना जन्मकुंडली से किसी भी व्यक्ति के जीवन का सुक्ष्म अध्ययन करके उसकी भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. हर राशि का एक विशेष समय होता है इस प्रकार की राशि को सूर्य राशि कहते है. सूर्य राशि 12 महीने के किसी विशेष महीने में जन्म लेने वाले जातक का एक अलग राशि मानी जाती है इस प्रकार की राशि को सूर्य राशि कहते हैं, इसका उपयोग जहां सही जन्म तिथि मालूम नहीं होता वही इसका उपयोग किया जाता है जो कि किसी व्यक्ति की राशि निर्धारित करता है.
a naam ki rashi के लिये ज्योतिष सलाह
- a naam ki rashi वाले अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे और धैर्य बनाए रखे.
- किसी भी काम को जल्दबाजी में न करें बल्कि सोच समझ करें लें.
- अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें.
- अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताए और मंगल देव से जुडे उपाय करें जैसे हनुमान जी की पुजा करें हनुमान चालीसा का पाठ करें.
निष्कर्ष
A Naam Ki Rashi या मेष राशि वाले जातक बहुत ही खास होते हैं. इनकी नेतृत्व क्षमता और ऊर्जा, साहस इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाती है. A Naam Ki Rashi के लोग अपने विशेष गुणों और स्वभाव के कारण समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाते हैं. आशा है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको A Naam Ki Rashi के बारे में जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
A Naam Ki Rashi: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
A नाम वालों की राशि क्या है?
'A' नाम वालों की राशि मेष (Aries) होती है.
मेष राशि का शुभ नाम क्या है?
मेष राशि का शुभ नाम A, L, C या अ, च, चू, चे, ल अक्षर से शुरू होने वाले नाम मेष राशि के लिए शुभ होते हैं.
मेष राशि की कमजोरी क्या है?
मेष राशि की जातको की कमजोरी की बात करें तो इनको गुस्सा बहुत आता है. गुस्सा के कारण कभी-कभी इनकी नौकरी भी चली जा सकती है, इनका लव लाइफ परेशानी में आ जाती है इनका मैरिड लाइफ में भी परेशानी हो सकती हैं.अहंकार भी कभी-कभी इनके अंदर में झलकता है,लेकिन आपको नहीं लगता कि आपके अंदर अहंकार है यदि दुसरा व्यक्ति को पुछोगे तो वो जरूर कहेंगे की आप में थोडा अहंकार दिखता है.
क्या नाम बदलने से राशि बदल सकती है?
नहीं, नाम बदलने से राशि नहीं बदलती राशि, जन्म तिथि और समय के आधार पर निर्धारित होती है.
क्या नाम से राशि पता करना सही है?
नाम से राशि पता करना एक सामान्य तरीका है, लेकिन सबसे सटीक परिणाम जन्म तिथि के आधार पर ही मिलते हैं.