D नाम से जाने शादी कब होगी | d naam walo ki shadi kis se hogi

D नाम से जाने शादी कब होगी ज्योतिष शास्त्र में, किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके जीवन के कई पहलू का अनुमान लगाया जा सकता है उन ही में से हम D नाम वालों के शादी के बारे में भी अनुमान लगा सकते हैं, D नाम वाले कैसे होते है, D नामे से राशि क्या है, D नाम वालों की शादी किससे होगी, D नाम वालों की शादी कब होगी, आज हम इस लेख में इससे संबंधित ज्योतिषीय कारण का अध्ययन करेंगे.

D नाम से जाने शादी कब होगी

यदि आपका नाम D नाम से शुरू होता है और आप शादी करना चाहते हैं या आपकी उम्र शादी की हो गई है और आपके शादी की बात घर पर चल रही है या अगर आपको कोई लड़का या लड़की पसंद आ गई है तो बधाई हो आपकी शादी बहुत जल्दी होने वाली है, और आपकी शादी आपकी मन पसंद जीवनसाथी से शादी हो जाये ये दुआ है हमारी तरफ से, और आपकी जीवनसाथी आपसे बहुत सारा प्यार करें, इस प्यार के कारण आपको उनसे प्यार हो जाये. इस लेख से जानेंगे की D नाम से जाने शादी कब होगी, D नाम वालों कैसे होते है, उनकी शादी किससे होती है, D नाम वाले प्यार में कैसे होते है इत्यादि.

D नाम से राशि क्या है

D नाम वालों की राशि कर्क या मीन राशि हो सकती है कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते है, मीन राशि के अश्लेषा नक्षत्र होते है राशि के स्वामी गुरु होते है, कर्क राशि और मीन राशि दोनों राशि जलीय तत्व के राशि होते है और दोनों राशि वाले अपने माँ के प्यारे होते है, इनके अंदर चंचलता होती है जिसके कारण बचपन में अपने मां-बाप को बहुत परेशान करते है, इन दोनों राशि वाले लोग किसी भी राशि से शत्रुता नहीं रखते है लड़ाई झगड़ा इनको पसंद नहीं होता है.

D नाम वाले कैसे होते है

D नाम से जाने शादी कब होगी ये जानने से पहले D नाम वाले लोग कैसे होते हैं ये जानना जरूरी है. D नाम वाले लोग दिल के बड़े ही साफ होते हैं D नाम वाले को लड़ाई झगड़ा से जल्दी घबरा जाते है या बोल सकते हो थोड़े से दिल से डरपोक देखें गये हैं और लड़ाई झगड़ा से हमेशा दूर रहते हैं और लड़ाई झगड़ा करते हैं तो ज्यादा ही कर लेते हैं. D नाम वालों में अध्‍यात्‍मक और धार्मिकता इनके अंदर होती है.D नाम वाले बचपन में ज्यादा चंचल होते है और ये बहुत ज्यादा सोचते है ये अपना दिमाग चलाने में बहुत आगे होते हैं.  D नाम वाले लोगों में घूमने फिरने का बड़ा शौक होता है, ये कोई भी काम को सही तरीके से दिल से करते हैं और बहुत इंजॉय के साथ करते हैं. और D नाम वालों पर विश्वास किया जा सकता है, ये ईमानदार होते हैं ये किसी को अपना दुश्मन बनाना पसंद नहीं करते हैं और ना ही बहुत ज्यादा किसी से क्लोज होना पसंद करते हैं.

हालांकि दोस्त बनाते हैं तो उसको दिल से समझते हैं दिल से दोस्त मानते हैं यह अपने परिवार IS प्‍यार करने वाले होते है अपने परिवार का एकता का नींव रखने वाले होते हैं. यह स्‍पॉर्टस में एंटरटेनमेंट और लग्‍जरियस चीजों का शौक रखने वाले होते हैं, और उन चीजों को लेने की भी कोशिश करते हैं. Sabse Jyada Josh Kisme Hota Hai

D नाम से जाने शादी कब होगी

D नाम से जाने शादी कब होगी ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर का बहुत महत्व होता है नाम के पहले अक्षर किसी भी व्यक्ति के जीवन में प्रतिकूल प्रभाव डालता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार D नाम से शुरू होने वाले लड़के और लड़कियों की शादी 21 वें 26 वें और 32 वें वर्ष में शादी होने की संभावना अधिक होती है. D नाम वालों की शादी जनवरी फरवरी और मई महीनों में होने की संभावना होती है.

D naam walo ki shadi kis se hogi

d naam walo ki shadi kis se hogi D नाम के लड़के और लड़कियों की शादी S, A, M, N, B, D,  तथा H नाम से शुरू होने वालों लोगों से शादी होने की संभावना अधिक रहती है, D नाम के लड़को और लड़कियों को मेष और कर्क राशि से शादी करना सही होता है मेष राशि के लोग साहसी निर्भय होते हैं और कर्क राशि के लोग इन्हें पसंद भी करते हैं, इसलिए विवाह के लिए इन दोनों ही राशियों का संबंध बहुत ही बेहतर माना जाता हैं.

D नाम के लड़कों की शादी साक्षी, सिखा सुहानी मानवी अंजू नायरा नाम की लड़कियों से होने की संभावना होती है. D नाम की लड़कियों की शादी सुधीर सुधांशु मनीष नरेन्‍द्र अमन आदि नाम की लड़को से हो सकती है, लेकिन D नाम की लड़के-लडकीयों की शादी H नाम वाले लोगों से शादी होने से अच्छा माना जाता हैं, ऐसा लगता है कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने होते हैं, इनका वैवाहिक जीवन बहुत खुशहाल रहता है और परेशानियां भी कम होती हैं.

D नाम वाले के जीवनसाथी का गुण, आपके जीवनसाथी जीवन में समझौते करने वाला हो सकता है, उनके अंदर सब्र, सहनशक्ति, मेहनती और महत्वाकांक्षी जैसे गुण होगा, आपका जीवनसाथी दूसरों पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे और किसी भी दबाव में रहना पसंद नहीं होगा.

अब जानते है D नाम वालों को कौनसी राशि के साथ प्रेम और वैवाहिक जीवन अति उत्तम देखा गया है, मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि इन 4 राशियों के साथ में आपका प्रेम प्यार कह लीजिए या फिर आपके विवाह वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा देखा गया है.

D नाम के लड़के और लड़कियों को तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाने से शादी में आ रही सभी बाधाएँ दूर हो जाती हैं. ज्योतिषी गणना के आधार पर आपको यह जानकारी दी गई   इसमें बदलाव संभव है.

D नाम से जाने शादी कब होगी

D नाम से जाने शादी कब होगी इसके लिए शादी की गणना जन्म कुंडली से भी की जाती है यदि D नाम वालों की जन्म कुंडली के सप्तम् भाग में शुभ ग्रह होने से D नाम वालों की शादी जल्दी हो जाती है. अब हम D naam walo ki shadi kab hogi D नाम के लडके-लडकीयों के कुंडली के सातवें घर में शुभ ग्रह रहने से शादी जल्दी होती है और अशुभ ग्रह रहने से शादी में देरी होने की संभावना होती हैं.

कुंडली देखना आसान है ये आप भी अपनी कुंडली देख कर अपने शादी के बारे में जानकारी पा सकते हो, पहले शुभ ग्रह से जानते है,  अगर आप D नाम वाले हो और आपके कुंडली के सातवें घर में आपने बुध देखा है तो यानी कि आपकी शादी का योग 21 वर्ष से बनने लगते हैं, और गुरु के रहने पर 24 वर्ष के बाद शादी के योग बनता है, और शुक्र के रहने पर 25 के बाद शादी होती है, सूर्य के रहने पर 27 वर्ष से शादी की योग बनने लगते हैं, और सातवें घर में शुभ ग्रह गुरु, शुक्र या चंद्र हो तो 24 वर्ष की उम्र में शादी के योग बनने लगते हैं, D नाम वाले लडके लड़की का अगर सातवें घर में केवल गुरु ही हो तो शादी का योग 26 वर्ष में ही बनने लगते है.

अशुभ ग्रह मंगल के रहने पर 28 वर्ष के बाद शादी का योग बनते हैं जबकि मंगल, राहु, केतु अगर सातवें घर में हो तो शादी 30 वर्ष तक हो जाती है, अगर मंगल और राहु हो तो 28 वर्ष बाद शादी होती है, अगर राहु केतु दोनों साथ में हो तो 30 वर्ष में शादी होती है, और सातवें घर में शनि हो तो 32 वे वर्ष में शादी हो जाती है या शादी में देरी होने की संभावना हो सकती है.

यदि शादी में देरी हो रही है या शनि और राहु की अशुभ दशा चल रही हो, तो इन ग्रहों की शांति के उपाय जैसे हवन, पूजा, और मंत्र जाप करना शुभ होता है शनि से संबंधित हो तो जैसे शनि मंत्र का जाप करना, शनि की धातु का दान करना, और गरीबों को काले तिल और काले कपड़े का दान करना भी अच्छा लाभदायक हो सकता है.

D नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं

हम सब के जीवन में प्‍यार का एहसास दुनिया का सबसे खूबसुरत एहसास होता है, एक बार प्‍यार में पड़ने के बाद इंसान खुद को खुशनसीब समझता है, अब हम D नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं ये जानने की कोशिश करेंगे, D नाम वाले प्‍यार में बड़े इमोशनल लविंग होते हैं, जब ये किसी के प्‍यार में पड़ते है तो दिल की गहराई से प्‍यार करते हैं, और अपने प्रेमी के प्रति बहुत ईमानदार होते है. ये अपने जरूरतों से पहले अपने पार्टनर की जरूरतों पर ज्यादा ध्‍यान देते हैं, प्‍यार में इन्‍हे दिखावा करना पसंद नहीं होता.

D नाम वाले लोग का स्वभाव से थोड़े जिद्दी भी होते है और कई बार जिद्द की वजह से बहुत मेहनत करते है और अपनी मंजिल को पा लेते हैं, इन्‍हे किसी पर आश्रित रहना पसंद नहीं होता, कई बार ये प्‍यार को लेकर जिद्दी होते हैं जो इन्‍हे पसंद हो उन्हें पाने के लिए उनसे रिश्‍ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है.

D नाम वाले लोग प्‍यार में पड़ने के बाद अपने प्रेमी के प्रति ज्यादा केयरिंग होते है, अपने साथ अपने पार्टनर का ख्याल रखते हैं. D नाम वाले लोगों के जिंदगी में प्‍यार और रिश्‍तों का बहुत ज्यादा महत्व होता है, इसी कारण ये अपने हर रिश्‍ते को बहुत अच्छे से निभाते है. D नाम वाले लोग अपने जिंदगी में किसी का दखल अंदाज पसंद नहीं करते हैं, और ये वेवजह किसी के लाइफ में एंटफेयर भी नहीं करते है और यही बात इनकी लव लाइफ में भी शामिल होता है, और ये अपनी प्‍यार की बातों को गुप्त रखना पसंद करते हैं.

D naam walo ki shadi kab hogi

शादी कब करना चाहिए यह एक व्यक्तिगत निर्णय होता है और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण का संयोजन और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकते हैं-

  1. प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्‍त बिताए, उनके साथ समझदारी बात रखें.
  2. आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.
  3. समाज और परिवार – समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
  4. व्यक्तिगत लक्ष्य आपके द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.
  5. स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपके पास पर्याप्त आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
  6. शादी का आयोजन और तैयारियां– शादी के लिए तैयारियों की सारी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखना जैसे कि विवाह आयोजन कहा होगा, अतिथियों के लिस्ट, उनके रुकने का स्थान और सारी खर्चो के लिए आर्थिक तैयारियां होने चाहिए.
  7. धार्मिक और सांस्कृतिक आदर्श– कुछ लोग अपने ही धर्म जाति के अनुसार और सांस्कृतिक परंपराओं व आदर्शों के अनुसार शादी का समय चुनते या शादी करते हैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.
  8. जीवनसाथी के विचार और उसकी पसंद– आपके जीवनसाथी के विचार उनका पसंद और उनकी प्राथमिकताएं भी महत्वपूर्ण हैं. उनके सपने ख्वाब और उनके लक्ष्यों के साथ मिलकर साथ में शादी की तारीख व समय का निर्धारित करना चाहिए.

दोस्तों इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है, वे ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचना है. यह जानकारी आपको विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप अपनी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार अपनी जानकारी पाते हैं. R नाम से जाने शादी कब होगी

Leave a Comment