K नाम से जाने शादी कब होगी ||  K Naam Walo Ki Shadi Kis Se Hogi

‘K नाम से जाने शादी कब होगी’ इस लेख में जानेंगे K अक्षर से शुरू होने वाले लड़की-लड़के की शादी कब होगी, इसके लिए K नाम वाले लोगों के कुंडली के सप्तम् भाग में शुभ ग्रहों का होने से इनकी शादी जल्‍दी होने की संभावना अधिक रहती हैं.

K नाम से जाने शादी कब होगी

यदि आपका नाम K अक्षर से शुरू होता है और आपके मन में शादी का ख्‍याल आ रहा है, या घर में आपकी शादी का विचार कर रहे है तो आपकी शादी बहुत जल्‍द हो सकती है. ऐसे में हमारी ईश्‍वर से दुआ है आपकी शादी अपनी प्रिय मन पसंद जीवनसाथी से आपकी शादी हो जाये, आपकी जीवनसाथी आपसे बहुत प्यार करें और आपका जीवन सुखमय हो. दुनिया के हर इंसान के दिल में शादी के पल का इंतजार रहता है और अब आपका वह पल आ चुका है, आइये जानते है इस लेख में और भी विस्‍तार से.

ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके जीवन के कई पहलुऔं के बारे में पता किया जा सकता है उन्‍ही में जैसे शादी का भी अनुमान लगा सकते हैं, ‘K नाम से जाने शादी कब होगी’ यह जानने से पहले K नाम से शुरू होने वाले लोगों के बारे में जान लेते हैं…

K नाम की लड़कियाँ कैसी होती हैं?

K नाम वाले लोग बहुत ज्यादा बुद्धिमान होते हैं, मिथुन राशि वाले कैसे होते हैं? K नाम वाले या मिथुन राशि वाले काफी समझदार होते हैं, और बड़े चतुर होते हैं ये किसी को भी अपनी बातों में फंसा सकते हैं या किसी को भी अपनी और अट्रैक्ट कर सकते हैं, इनकी Communication Skills बहुत अच्छी होती है और इनको तकनीकी या computers, mobile जैसे चीजों में काफी अच्छी जानकारी होती है, K नाम वालों के अंदर बचपना बहुत होती है चाहे इनकी उम्र कितनी भी हो 30, 40, 50 लेकिन बचपना इनके अंदर में रहता ही है. K नाम वाले लोग कुछ भी बात को जल्दी से दिल पे लगा लेते हैं, जिसके कारण ये बहुत जल्‍दी नाराज हो जाते हैं जल्दी से रूठ जाते हैं.

लेकिन इनको मनाओ और इनके सामने थोड़े से झुक जाओ तो फिर यह मान भी जाते हैं, लेकिन इनके सामने थोड़ा एटीट्यूड घमंड दिखाओगे तो फिर ये बात करना ही बंद कर देते हैं. इनके मन में दिल में बहुत सारी चीजें चल रही होती है इनके अंदर बहुत आइडियाज आते रहते हैं, लेकिन इनको सफलता धीरे-धीरे से मिलती है और बहुत बड़ी सफलता मिल जाती है.

अगर इनका अवगुण की बात करें तो अवगुण इनके अंदर कुछ ज्यादा नहीं होती बस जल्दी से रूठ जाते हैं किसी से भी जल्दी से नाराज हो जाते हैं और थोड़ा जिद्दी किस्म के होते हैं

ये अपने से ही मतलब रखने वाले होते हैं, इनको जहां थोड़ा अपना फायदा दिखता है वहां ही अपना   intrusted  दिखाते हैं बाकी ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखते हैं. इनके दोस्त भी इनके जैसे ही होते है जो इनके काम आए हर जगह पर हर चीजों में इनके काम आए ऐसे ही दोस्त रखने वाले होते हैं.

जो बात इनके दिल में होती है वही बात जबान पर भी होती है यह काफी विश्वसनीय माने जाते हैं इन पर आसानी से विश्वास किया जा सकता है, इनकी कमी की बात की जाए तो इन्हें छोटी-छोटी बातों से बहुत जल्दी गुस्सा आता है लेकिन गुस्से में किसी का नुकसान नहीं करते बल्कि स्वयं को ही अलग रखना पसंद होता है.

K नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं

K नाम वाले लोग प्‍यार के मामले में काफी Romantic और Loving होते है ये अपनी love life को लेकर काफी गंभीर होते है K नाम वाले जब किसी के प्यार में पड़ते हैं तो अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं, उनके खुशियों और जरूरतों का पूरा ख्‍याल रखने वाले होते हैं. के नाम की लड़कियाँ प्यार में कैसी होती हैं? K नाम वाले प्यार के मामले में बहुत lucky होते है ये प्यार के बारे में जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा ही इन्हें प्यार मिलता है.

रिश्तों को निभाने के लिए यह लोग अपनी जी जान लगा देते हैं, जिन लोगों को K नाम वाले हमसफर के रूप में मिल जाए तो समझो कि आप काफी खुश नसीब हो, यह जीवन के हर मोड़ पर अपने पार्टनर का साथ निभाने वाले होते हैं, इनको अपनी life में किसी का रोकटोक पसंद नहीं होता और न ही यह किसी काम को जबरदस्ती करते हैं, K अक्षर के लोग केवल अपनी मन पसंद काम करना चाहते है यह अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देने भी नहीं भूलते है जब किसी से प्यार करते हैं तो पूरी ईमानदारी से अपना रिश्ता निभाते हैं, प्यार में धोखा बिल्कुल भी पसंद नहीं होता इसके अलावा K अक्षर के नाम वाले लोग किसी को धोखा भी नहीं देते है.

K नाम से कौन सी राशि है?

K अक्षर से शुरु होने वाले लड़के-लड़की की राशि मिथुन होती है. जबकि इनकी शादी का योग 24 वें वर्ष से बनने लगते है और शादी 24 वर्ष या उसके बाद होती है, 24 वर्ष के बाद शादी की संभावना अधिक रहती है, शादी का महीना फरवरी, मई, जून, सितंबर, अक्‍टूबर होता है.

K naam walo ki shadi kis se hogi

K नाम वालो की शादी किससे होगी K नाम के लड़के-लड़की की शादी P, K, S, V नाम वाले के साथ शादी होने की संभावना अधिक होती है. K अक्षर से शुरू होने वाले लड़को का नाम केशव, कार्तिक, कुलदीप, कुंजल, केतन, कबीर, कृष्‍णा इत्यादि नाम होते हैं जबकि इनकी शादी प्रीति, पूजा, प्रकृति, शारदा, शिखा, वंदना, वंसिखा आदि नाम के लड़की से हो सकती है और K अक्षर के लड़कीयों के नाम करिश्‍मा, किरण, कीर्ति, कल्‍पना, कोमल, कृतिका, करूणा, कविता इत्‍याद‍ि होती है और इनकी शादी प्रतिक, प्रवीण, संतोष, सरस, विवेक, विशाल नाम के लड़़को से होने की संभावना अधिक होती है.

अंक ज्योतिष में शादी की गणना जन्‍म तारीख से भी की जाती है और ‘जन्‍म तारीख’ से जातक की लव मैरीज होगी या अरेंज मैरीज होगी यह भी अनुमान लगाया जा सकता है किन तारीख में जन्म लेने वाले जातकों की शादी लव मैरिज होगी और किनका अरेंज मैरिज होगी बारी-बारी से जानते हैं-

अगर आप का जन्म 2 तारीख, 3 तारीख, 4 तारीख, 6 तारीख, 8, 11, 12, 13, 15, 17, 20, 21,  22, 24, 26, 28, 29, 30 तारीख और 31 तारीख, के दिन जन्‍म हुआ है या इनमें से किसी एक तारीख के दिन आप का जन्म हुआ है तो आपका लव मैरिज की संभावना अधिक होने वाली हैं.

और अब 1 तारीख, 5 तारीख, 7, 9, 10 , 14, 16, 18, 23, 25 तारीख, 27 तारीख के दिन इन में से किसी भी एक दिन आप का जन्म हुआ है तो आप की शादी लव मैरिज होने की संभावना कम होती है या आपके माता-पिता की सहमति से शादी हो सकती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्‍म कुंडली के सातवें भाग से शादी की गणना की जाता है, सातवें भाग से ही पता लगाया जाता है कि शादी कब होगी कहां होगी, कैसा रहेगा पत्ति, उनका घर परिवार कैसा होगा, सभी चीजों की जानकारी सातवें भाग से मिल जाती है. इस में नौ ग्रहों का समावेश होता है, पांच शुभ ग्रह बुध, गुरु, शुक्र, रवि, चंद्र होते है और चार अशुभ ग्रह मंगल, राहु, केतु और शनि होते हैं.

‘K नाम से जाने शादी कब होगी’ यह जानकारी हम आपको कुंडली के अनुसार बताने की कोशिश कर रहे हैं. आप अपना कुंडली देखकर अपनी शादी के बारे में जान सकते हैं कि आपकी शादी कब होगी, शादी की गणना करना आसन होता है. शादी की गणना कुंडली के सातवें घर से की जाती है, इसके अतिरिक्त कुंडली के पाँचवें भाग से भी शादी की गणना कर सकते है, अगर पांचवें भाग में बृहस्‍पति हो और आदर्श भाग में भी बृहस्‍पति की नज़र हो तो शादी का योग की संभावना बहुत जल्दी बड़ जाती हैं. यदि आप अपनी कुंडली देखे तो उसमें पांचवें भाग में गुरु की योग बन रहे है और ग्यारह वें भाग में भी गुरु की दृष्टि हो तो आपकी शादी आने वाले वर्ष में जरूर हो सकती है, अगर ऐसा योग नहीं है तो फिर सातवें भाग से आप अपनी शादी के बारे में जान सकते हैं.

अगर कुंडली के सातवें घर पर शुभ ग्रह जैसे- बुध, गुरु, शुक्र, रवि, चंद्र हो तो शादी बहुत जल्द हो सकती हैं. उसी प्रकार अगर अशुभ ग्रह मंगल, राहू, केतू और शनि हो तो आपकी शादी में देरी हो सकती है या आपकी शादी में कुछ न कुछ अड़चन आयेगी और आपकी शादी में बाधा आ सकती हैं. ‘K नाम से जाने शादी कब होगी’

अब बारी-बारी से जानते हैं कुंडली के सप्तम् भाग के सभी ग्रहों के प्रभाव के बारे में K नाम से जाने शादी कब होगी

  • K नाम वाले के कुंडली के सातवें घर में अगर बुध हो तो 20 वर्ष की उम्र में आपकी शादी के योग बनने लगते हैं.
  • अगर सातवें घर में गुरु हो तो 24 वें में वर्ष से आपकी शादी के योग बनने लगते हैं.
  • अगर कुंडली के सातवें घर में शुक्र है तो 25 वें वर्ष शादी के योग बनने लगते हैं.
  • कुंडली के सातवें घर पर चंद्रमा हो तो 26 वें वर्ष में शादी के योग बनने लगते हैं.
  • अगर सूर्य होने पर 27 वें वर्ष या उससे पहले शादी के योग बनते हैं. कुछ लोगों की शादी जल्दी भी हो जाती है, क्‍योकि किसी-किसी का शादी की अस्‍त रेखा हृदय रेखा के बहुत ही पास होता है या कुंडली के पांचवें घर में और ग्यारहवें घर पे बृहस्पति की दृष्टि हो तो ऐसी स्थिति में शादी जल्दी होने की संभावना होती हैं.

अब अशुभ ग्रह के बारे में जानते हैं

  • यदि K नाम वाले के कुंडली के सातवें घर में मंगल ग्रह हो तो शादी 28 वर्ष अथवा 28 वर्ष से पहले हो सकती हैं अगर मंगल आंशिक हो या मंगल प्रबल हो तो 28 वर्ष के बाद शादी हो सकती है.
  • K नाम वाले के कुंडली के सातवें घर में शनि है तो 30 वें वर्ष में शादी के योग बनते हैं.
  • कुंडली के सातवें घर में राहु और केतु तथा शनि भी साथ में हो तो 30 वर्ष की उम्र के बाद शादी हो सकती है, कुछ जातकों की शादी 32,33 वें वर्ष में होने वाली है तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुंडली के सातवें घर में राहु-केतु और शनि तीनों एक साथ विराजमान रहते हैं.

दोस्तों इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है, वे ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचना है. यह जानकारी आपको विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप अपनी कुंडली के अनुसार अपनी जानकारी पाते हैं.

K नाम से जाने शादी कब होगी

शादी कब करना चाहिए यह एक व्यक्तिगत निर्णय होता है और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण का संयोजन और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकते हैं-

1.प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्‍त बिताए, उनके साथ समझदारी से बात रखें.

2.आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप  जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.

3.समाज और परिवार –   समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

4.व्यक्तिगत लक्ष्य आपके द्वारा निर्धारित किया गया  लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.

5.स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और  आपके पास पर्याप्त  आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में  जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

हम आशा करते हैं कि आपको इस जानकारी से कुछ मदद मिली होगी, यदि आपको अपने शादी के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आपको किसी ‘प्रकाण्‍ड ज्योतिषी’ के पास अपना कुंडली दिखा के अपने शादी के बारे में और अपनी जीवन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

V नाम से जाने शादी कब होगी

M नाम से जाने शादी कब होगी

Leave a Comment