V नाम से जाने शादी कब होगी | V name walo ki shadi kisse hogi

V नाम से जाने शादी कब होगी ज्योतिष शास्त्र और अंक ज्योतिष के गहन अध्ययन से V नाम वालों की शादी का योग इनके उम्र के तीन भागो में बटा होता है पहला शादी का योग 20 से 23 वर्ष में, दूसरा योग 25 से 29 वर्ष में और तीसरा योग 30 से 34 वर्ष तक V नाम वालों की शादी हो जाती है और V नाम वालों का स्वभाव, कुंडली, और जन्‍म तिथि, कर्म पर भी V नाम वालों की शादी निर्भर करती हैं.

V नाम से जाने शादी कब होगी

अगर आपका नाम V अक्षर से शुरू होता है और V नाम से जाने शादी कब होगी यह सवाल आपके मन है तो हम इस लेख में इसका जवाब जानने की कोशिश करेंगे, यदि आपकी उम्र शादी करने की हो गई और आप को शादी करने का मन है या आपको कोई लड़की या लड़का पसंद है अथवा आपके घर में आपकी शादी की बात चल रही है तो, आपकी शादी बहुत जल्‍द होने वाली हैं, आपको अपनी मन पसंद जीवनसाथी से शादी करनी चाहिए किसी के दबाव में नहीं करना है,

हमारा शुभकामना है की आपकी शादी बहुत जल्‍दी हो जाये, और आपका जीवनसाथी आपको बहुत सारा प्यार करें और आपका जीवन सुखमय हो, इस दुनिया में इस पल का हर इंसान के दिल में इंतजार रहता है और अब आपका इंतजार खत्‍म होने वाला है. ओर जानते हैं V नाम से जाने शादी कब होगी, V नाम वाले की राशि क्या होती है, V नाम वाले लोग कैसे होते हैं, Vनाम वाले लोग प्‍यार में कैसे होते हैं? इस ब्‍लॉग में विस्तार से जानेंगे. R नाम से जाने शादी कब होगी

V नाम से कौन सी राशि आती है?

V नाम की राशि क्या है 2024? जिनका नाम V नाम से शुरू होता है उनका वृषभ राशि होता है, और इनका रोहिणी और मृग सिरा नक्षत्र आती है, और इस राशि में शुक्र का यानी कि वीनस और मार्स यानी की मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. वृषभ राशि ज्योतिष शास्त्र में नंबर दो की राशि होती है, वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होता है और वृषभ राशि पृथ्वी तत्‍व की राशि होती है. शुक्र ग्रह जितनी भी सुख  सुविधा और लग्जरियस चीजें होती है उन सभी के कारक होते हैं.

V naam wale log kaise hote hain

वि नाम वाले लोग कैसे होते हैं आज हम V नाम से शुरू होने लोगों के स्वभाव के बारे में बात करेंगे V नाम के लड़के-लड़की अपने बलबूते पर जिंदगी में आगे बढ़ना पसंद करते हैं यह लोग जितने खूबसूरत दिखते हैं ये उतने ही अच्छे भी होते हैं. इनके मन को जो भाता है वही काम करना पसंद करते हैं, दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी दिल की बातें किसी से शेयर करना पसंद नहीं करते हैं. इन्‍हें जबरदस्ती करके आप कुछ भी काम नहीं करा सकते हो, V नाम वाले लोगों को चमकती धमकती चीजें ज्यादा पसंद होती है इनके अन्दर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सिंगिंग, डांसिंग गेमिंग आदि का टैलेंट या इनके अंदर कलात्मक चीजें देखने को मिलते हैं, V नाम वालों या जिसके कुंडली में शुक्र ग्रह का ज्यादा प्रभाव होता है उनका घर बहुत ज्यादा डेकोरेटिव रहता है और बहुत ज्यादा चमकता धमकता रहता हैं.

जिसका शुक्र अच्छा होता है उनकी मैरिड लाइफ या उनका लव रिलेशन भी बहुत ज्यादा अच्छा देखा गया है और V नाम वालों में लग्जरी  चीजों में सजने-धजने में ब्रांडेड चीजें ज्यादा इनको अट्रैक्ट करती हैं, V नाम वाले लोग ईमानदार होते हैं दिल के साफ होते है और इसके साथ-साथ थोड़े शांत स्वभाव के भी होते हैं ये जल्दी से किसी चीजों में पॉलिटिक्स में पड़ना या किसी भी लड़ाई झगड़े में पड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. ये मेहनती होते हैं एफर्ट्स पूरे डालते हैं किसी भी चीजों में एफर्ट्स डालने में कमी नहीं करते है और हेल्पफुल होते हैं किसी की भी हेल्प करने में आगे होते हैं और मूड़ी स्वभाव के होते हैं यानी कि इनका जो मूड है इनका जो मन है वो बहुत जल्दी स्विंग होता रहता है मूड बहुत बदलता रहता है यानी कि ये जब भी कोई बात बोलते हैं ना फिर बाद में जल्दी से भूल जाते हैं और इनके मन में आइडियाज बहुत अच्छे-अच्छे आते हैं, लेकिन कभी-कभी आलस्य की वजह  से किसी भी चीज में एक्शन लेने में थोड़ा डिले कर देते हैं, लेकिन इनका नेचर बड़े हंसी मजाक वाला होता है मन मौजी मस्त मौजी टाइप का इनका नेचर होता है, और V नाम वाले में थोड़े रोमांटीक व कामुकता भी ज्यादा देखी गई है.

V नाम वाले लोग प्‍यार में कैसे होते हैं

Vनाम वाले लोग प्‍यार में कैसे होते हैं? V नाम वाले लोग किसी के प्‍यार या रिलेशन में बहुत जल्दी आ जाते हैं, या बहुत जल्दी अटैच हो जाते हैं लेकिन इनको प्‍यार में धोखा भी ज्यादा मिलता है क्योंकि ये बहुत जल्दी अटैच हो जाते हैं और जल्दी किसी की बातों में आ जाते हैं. V नाम वाले किसी को प्यार करते हैं तो ये अपनी प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं. लेकिन V नाम के लड़के-लड़कियां प्यार के मामले में बहुत ही लकी होते हैं. V नाम वाले को अपना प्यार आसानी से मिल जाती है और यह अपने लाइफ पार्टनर के साथ बहुत ईमानदार भी होते हैं और अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए हर तरह की कोशिश करते रहते.

V नाम वाले लोग कैसे होते हैं

V वाले लड़के कैसे होते हैं? V नाम वाले को घूमने फिरने का शौक होता है और नई-नई चीजों को समझना नई-नई चीजें खरीदना उसको पहचानना डिटेल्स में जानना डीप नॉलेज रखना फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी लग्जरियस चीजों का शौक रखने वाले होते हैं, लेकिन इनमें कुछ अवगुण भी देखे गए हैं ये अपने ज्ञान को सर्वोत्तम समझते हैं अगर इनको कोई ज्ञान दे रहा है तो ये सुनते हैं लेकिन उसको अप्लाई जल्दी से नहीं करते क्योंकि अपने आप को ही हमेशा सही समझते हैं, इस कारण ही इनका रिलेशन में भी इनकी जो प्रॉब्लम होती है वो इस वजह से ज्यादा होती है क्योंकि ये अपने आप को सही समझते हैं लेकिन सामने वाले को थोड़ा सा जल्दी से ये जज करने लग जाते हैं.

वी नाम के लडके कैसे होते हैं?

V नाम वाले लड़का-लड़की के अंदर कुछ गुण बहुत अच्छे होते हैं ये ईमानदार होते हैं किसी भी काम को जब करते हैं ना तो फिर ये करते चले जाते हैं, कभी-कभी लोग इनका फायदा भी उठा लेते हैं वर्किंग प्लेस में स्कूल में कॉलेज में, V नाम वाले लोग को बहुत ज्यादा गुस्सा नहीं आता बहुत ज्यादा अग्रेशन नहीं होते हैं इनके अंदर गुस्सा आता भी है तो उसको दबा लेते हैं जल्दी से सामने वालों को गुस्‍सा नहीं दिखाते हैं.

V नाम वालो का भाग्‍य उदय

भाग्‍य उदय मतलब आपके जीवन में कुछ betterment आना आपके career में personal  life में family में financial year में अच्छा होने लगता है यानी की आपके जीवन में गोल्‍डन टाईम आता है तो उसे भाग्य उदय बोलते हैं.

जो भी वृषभ राशि वाले यानी कि V नाम वाले व्यक्ति होते हैं 31 साल के बाद या 30 के बाद और 32 तक पहुंचते-पहुँचते ये दो साल आपके लिए बहुत अच्छे होते हैं आपके जीवन में काफी सारे परिवर्तन आता है करियर में परिवर्तन, ट्रांसफर फाइनेंशियल प्रॉफिट, आपके बैंक में क्रेडिट होने लग जाता है. यानी कि अच्छा समय थोड़ा आपको देखने को मिल जाता है उसके बाद फिर धीरे-धीरे आप ट्रैक पे आने लग जाते हो और 30 से लेकर 38 के बीच में बहुत ज्यादा अच्छा होने लगता है, आपके जिंदगी में बेटरमेंट आने लग जाता हैं करियर में पर्सनल लाइफ में फैमिली में हर एक चीज में परिवर्तन होने लगता हैं.

 V नाम से जाने शादी कब होगी 2024 में

वृषभ राशि वालों की शादी कब होगी?  अथवा V नाम से जाने शादी कब होगी V नाम वालों कि शादी का योग वर्ष 2024 के जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अक्‍टूम्‍बर दिसंबर महीना में प्रबल योग रहता है, V नाम से शुरू होने वाले लडके लकड़ियों की शादी का योग सामान्यतः आयु के तीन भागो में बटा होता है- शादी का पहला योग आयु के 20 वे वर्ष से ले कर 23 वे वर्ष की उम्र तक होता है, और शादी का दूसरा योग आयु 25 वे वर्ष से लेकर आयु के 29 वे वर्ष के उम्र तक होता है और शादी का तीसरा योग आयु के 30 वे वर्ष लेकर 34 वे वर्ष की उम्र तक होती है. V नाम वाले लोगों की शादी पूर्व दिशा और दक्षिण दिशा के स्थानों में होता है संभवतः उन्‍ही दिशा में लाभ होता है.

V नाम से शुरू होने वाले लडके लडकियाँ को मेष राशि मिथुन राशि और तुला राशि तीनों राशि वालों से लाभ नहीं होता है या इनसे V नाम वालों के साथ नहीं जमता है. यदि इन राशियों से V नाम वालों की शादी होती है तो इनके विचारो में मतभेद होता रहता है. V नाम वालों को मकर राशि और कन्या राशि वालों से शादी करने से इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छी तरह से चलेगा साथ ही विचारो में तालमेल भी बना रहेगा क्योंकि मकर राशि वालों को वृषभ राशि के दयालु और संवेदनशील स्वभाव बहुत पसंद आते हैं.

V नाम से जाने शादी कब होगी

वृषभ राशि वालों की कितनी उम्र में शादी होती है? V नाम के लड़के-लड़कियों की शादी 23 वे 28 वे या 29 वे वर्ष के उम्र तक शादी हो जाती है. जबकि शादी का माह जनवरी, मार्च, अप्रैल हो सकता है, इनका आराध्य मां दुर्गा है तथा इनका शुभ रंग सफेद होता है, V नाम वालों का शुभ दिन शुक्रवार, बुधवार और शनिवार होता है, V नाम से शुरू होने वाले लडकों के नाम विशाल, विवेक, विराट, विक्रम, विवान, वर्धन, विनय, विभव आदि होता है, जबकि V नाम से शुरू होने वाले लडकीयों के नाम वर्षा, विद्या, वर्षिता, वसन्‍ती, वशिस्‍ता, वसूंधरा, वसूधा वेदांती, वेदिका आदि होता है,

V name walo ki shadi kisse hogi

V नाम के लड़के-लड़कियों की शादी P, A, R, S नाम से होने की संभावना अधिक होती है. V name walo ki shadi kisse hogi V नाम वालों लड़को की शादी पूनम पूर्बी पूर्णिमा पूजा अनन्‍या अनूष्‍का अमीषा रिया रूचिका रूपाली सुनीता सुनाया सुधा नाम की लड़की से होने की संभावना होती है, V नाम की लडकीयों की शादी पवन पार्थ पारस अभिमन्‍यु अंशल ऋतीक रिवान राकेश समर सारांश सार्थक नाम के लडकों से होने की संभावना होती हैं.

V नाम के लड़के-लड़कियों को मकर राशि वालों से शादी करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि मकर राशि वाले लोग वृषभ राशि के दयालु और संवेदनशील स्वभाव को बहुत पसंद करते हैं जिससे V नाम के लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा होता हैं. V नाम के लड़के और लड़कियों को शीघ्र विवाह के लिए मां दुर्गा को रोजाना सफेद फूल अर्पित करना चाहिए. यह जानकारी ज्योतिष गणना के आधार पर V नाम वाले के लिए दिए गए है कुंडली के अनुसार बदलाव संभव हैं.

ज्योतिष विज्ञान और अंक ज्योतिष एक जटिल विषय होता है और आपको यह बात ध्‍यान रखना महत्वपूर्ण है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन की सटीक भविष्यवाणी करना संभव नहीं है.यह ब्लॉग पोस्ट का केवल मनोरंजन और आप तक सूचना पहुंचाने के उद्देश्यों के लिए है और इसे किसी भी प्रकार की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.

V नाम से जाने शादी कब होगी

शादी कब करना चाहिए यह एक व्यक्तिगत निर्णय होता है, और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकती हैं-

  1. प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्‍त बिताए, उनके साथ समझदारी से बात रखें.
  2. आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप  जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.
  3. समाज और परिवार – समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
  4. व्यक्तिगत लक्ष्य आपके द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता  हैं.
  5. स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपके पास पर्याप्त आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.
  6. जीवनसाथी के विचार और उसकी पसंद– आपके जीवनसाथी के विचार उनका पसंद और उनकी प्राथमिकताएं भी महत्वपूर्ण हैं. उनके सपने ख्वाब और उनके लक्ष्यों के साथ मिलकर साथ में शादी की तारीख व समय का निर्धारित करना चाहिए.

निष्कर्ष  

ये जानकारी ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. इस ब्‍लॉग में दी गई जानकारी विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप अपनी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार अपनी जानकारी पाते हैं इसके लिए आपको अपने आस-पास के विद्वान ज्योतिषी से अपनी कुंडली दिखा के अपनी जानकारी प्राप्‍त करना उचित रहेगा.

S नाम से जाने शादी कब होगी

M नाम से जाने शादी कब होगी

Leave a Comment