Korean Love Story In Hindi | सच्‍चा प्‍यार क्या है

ये कहानी आपका सिखा देगी सच्‍चा प्‍यार किसे कहते है, कहते है कि ये Korean Love Story In Hindi “दक्षिण कोरिया” कि जितने भी ‘लव स्‍टोरी’ है उनमें से सबसे बेहतरीन ‘लव स्‍टोरी’ में से एक है ये Love Story जरूर आपके दिल को छू जायेगी, ये कहानी A Moment To Remember मूवी की है यह मूवी को Online 93% लोगों ने पसंद की है.

Korean Love Story In Hindi सच्चा प्यार कैसे होता है

कहानी शुरू होती है एक रेलवे स्टेशन पर से एक बहुत ही खुबसुरत लड़की दो टिकट ले के खड़े हो कर किसी का इंतजार कर रही होती है इसका नाम सुजेन है, दरअसल वो अपने बोयफ्रेण्‍ड के साथ घर छोड कर जाना चाहती है, पर उसका बोयफ्रेण्‍ड नहीं आता है उसका boyfriend उसे दोखा देता है तो उसे बहुत दु:ख होता है उसके आँखों में आँसू होते हैं वो बहुत रोने लगती है और उदास होकर वही एक डिपाटमेंटल स्‍टोर में जाती है.

 

जहां वो कोल्‍ड्रींक खरीदती है जब डिपाटमेंटल स्‍टोर से बाहर निकलती है, तो उसे याद आती है कि वो पैसे तो दे दी पर कोल्‍ड्रींक नहीं ली वो वापस उसी स्‍टोर में जाती तभी उस स्‍टोर से एक लड़का निकलता है जिसके हाथ में वही कोल्‍ड्रींक होती है जो वो कुछ ही देर पहले खरीदी थी उसे काउंटर में कोई नहीं दिखता इसलिए वो उस लड़के के हाथ से कोल्‍ड्रींक चिन कर उसी के सामने वो कोल्‍ड्रींक पी के चली जाती है। उस लड़का को कुछ समझ में नहीं आता की उसके साथ क्या हुआ.

फिर सुजेन बस में चड़ जाती है तब बस वाले को पैसे देने के लिए अपने बेग में फर्स को देखती है तो वो नहीं होता है तो उसे याद आती है कि वो आखिरी बार फर्स को स्‍टोर में निकाली थी अब वापस उसी स्‍टोर में जाती है जब काउंटर में पहुँचती है तो काउंटर पे जो आदमी होता है वो उसकी फर्स और कोल्‍ड्रींक को दे देता है और कहता है कि आप शायद भूल गई थी. तभी सुजेन को समझ में आता है कि जो कोल्‍ड्रींक वह चिन के पी थी दरअसल वो उसी लडके की थी  वो बाहर आ कर इधर-उधर देखती है पर अब वो लड़का नहीं होता है।

अब सुजेन घर आ जाती है उसके ममी-पापा कुछ भी नहीं बोलते इसके बावजूद कि वो एक लड़का जो उसके साथ काम करता है उसी के साथ घर छोड़ कर जाने वाली थी। अगला दिन सुजेन अपने पापा के साथ उसके कंट्रक्‍सन साइट पर जाती है दरअसल उसके पापा कंट्रक्‍सन कम्‍पनी का CEO है, जब वहाँ जाते है सुजेन अपने पापा से कहती है कि मैं गाड़ी में बैटी रहूंगी पापा बाहर धुल बहुत ज्यादा है।

उसके पापा ऊपर साइट पे जाते है, वहाँ पर एक लड़का पुरी कंट्रक्‍सन के सुपरवाइजर से बहस कर रहा होता है ये वही लड़का होता है जो रात को सुजेन ने गलती से कोल्‍ड्रींक चिन ली थी जिसका नाम चाल्‍स होता जो बहुत हेंडसम होता है.

वो यहाँ पर फोरमैन होता है और Architect का पढाई भी कर रहा है उसे एक Architect बनना है, तभी सुजेन का पापा आ जाता है सुपरवाइजर कहता है कि ये लड़का यहाँ पर कंकरीट डालने नहीं दे रहा हैं जबकि सारा मटेरीयल तैयार है नहीं डालेंगे तो हमें बहुत नुकसान हो्गा.

चाल्‍स कहता है कि ये ब्‍लोक कमजोर है कंकरीट डालेंगे तो गिर सकता जिससे बहुत से लोगों की जान जा सकती है, सुजेन के पापा पुछते है कि तुम्हारा नाम क्या है, चाल्‍स बहुत नाराज होते हुए कहता है कि मैं तुमको 30 बार पहले भी अपना नाम बता चुका हूँ अब वह नीचे चला जाता है नीचे गाड़ी में सुजेन बैठी होती है वह चाल्‍स को पहचान लेती है वह वही लड़का है जो रात को वो उससे कोल्‍ड्रींक चिन के पी ली थी उसे कुछ नहीं कहती है। तभी सुजेन के पापा भी आ जाते है वो भी चाल्‍स के नेचर से परेशान है वो कहते है लोगों में Temperament (स्वभाव) का प्रोबलम है उसके बाद वहाँ से निकल जाते है.

सुजेन एक पेंशन डिज़ाइनर है उसके ऑफिस में Renovation का काम चल रहा है जो लेट हो रहा होता हैं उसके बॉस कहते है कि मैं फस गया हूँ तभी सुजेन कहती मैं कुछ कर सकती हूँ वह अपने पापा को कॉल करती है उसके पापा कहते है ठीक है मैं एक वर्ककर भेज रहा हूँ लेकिन उसका नेचर बहुत खराब है वो बत्तमीज है उससे तुम बात मत करना अपने साथ वालो से डिल करने देना तभी कुछ देर में चाल्‍स वहाँ पहुँचता है. story: Korean Love Story In Hindi

दरअसल उसके पापा चाल्‍स को भेजता है क्योंकि उन्हें पता है उसे काम का नॉलेज है, चाल्‍स जब पहुँचता सुजेन वहाँ पर काम करने वाले आदमी के साथ खड़े रहती है, चाल्‍स उसे देख कर कुछ भी नहीं कहता शायद उसे पहचाना नहीं चाल्‍स को वो दीवार दिखाया जाता जहां काम चल रहा है चाल्‍स उस दीवार में हथौड़ा  मारना शुरू कर देता है क्योंकि चाल्‍स को पता है की ये काम को कैसे करना है।

सुजेन वहाँ से चली जाती है और वो कोल्‍ड्रींक मशीन में क्‍वॉइन डालती है तो कोल्‍ड्रींक बाहर आ जाती इससे पहले कि सुजेन कोल्‍ड्रींक उठाती वहाँ चाल्‍स आ जाता है और कोल्‍ड्रींक उठा के उसी अंदाज में पीता है जैसे रात को सुजेन ने उसकी कोल्‍ड्रीक पी थी.

और चाल्‍स कुछ भी बोले बीना वहाँ से चला जाता है जब चाल्‍स अपनी गाड़ी में बैठता है तभी सुजेन की बैग को बाइक वाला चोर ले के चाल्‍स की गाड़ी की ओर जोर से आ रहा होता है जब गाड़ी के पास पहुँचता है तो चाल्‍स कार का दरवाजा खोल देता है जिससे बाइक वाला बुरी तरह से गिर जाता है.

Korean Story In Hindi

उससे बैग ले के चाल्‍स सुजेन को लौटा देता है साथ ही साथ सुजेन को लिफ्ट भी देता है, सुजेन उसे थैंक्‍स बोलती है और साथ ही sorry भी बोलती है चाल्‍स पुछता है कि sorry किस लिए सुजेन कहती है कि उस रात को तुम्हारी कोल्‍ड्रींक पी गई थी मुझे इस बात का हैरानी है कि तुमने मुझे पहचान लिया, इस बात पर चाल्‍स कोई जवाब नहीं देता है और घर छोड़ देता है लेकिन सुजेन उससे पुरी तरह से इंप्रेस हो चुकी है वो चाल्‍स से मिलना चाहती है, उसे देखना चाहती है, बात करना चाहती है.

सुजेन दुसरा दिन ऑफिस जाती है पर चाल्‍स वहाँ नहीं होता है क्योंकि उसका काम खत्‍म हो चुका होता है इसलिए वो कंस्‍ट्रक्‍सन साइट पर जाती है उसके साथ कुछ लड़कीयाँ भी होती वो जान-बुझ कर उस तरफ जाती है जहां चाल्‍स अपने दोस्‍‍तो के साथ ड्रिंक पी रहा होता है चाल्‍स अपने में मस्‍त होता इसलिए उनको नहीं देखता है, इसलिए सुजेन को मजबूरी में उसके सामने जाना पड़ता है और कहती है कि मैं यहाँ से गुजर रही थी तो तुमको देखा तो तुमसे मिलने आ गई और ये सभी लड़कीयाँ चाल्‍स के ग्रुप के साथ में जॉवाइन करते है,

सुजेन और चाल्‍स दोनों बहुत देर तक एक साथ बैट होते है चाल्‍स एक ड्रिंक बनाता है वो ग्‍लास में पुरी तरह से भर देता है और सुजेन से कहता है कि- “अगर तुम इस ग्लास को एक बार में पीया तो हम जिंदगी भर एक साथ रहेंगे” सुजेन पुछती है की अगर इसे नहीं पीया तो क्या होगा, चाल्‍स कहता है कि मरते दम तक हम एक-दूसरे को जान ही नहीं पायेंगे और हम हमेशा एक-दूसरे के लिए अजनबी रहेंगे.

सुजेन उस ड्रिंक को एक बार में पी लेती है। इसके बाद ये दोनों एक दूसरे को पहली बार ‘’KISS’’ करते हैं यहाँ से इन दोनों का प्रेम कहानी शुरू हो जाती है।

अब ये दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताते है। अब चाल्‍स भी सुजेन से बहुत प्यार करता वो उसे बेसबॉल खेलना सिखाता है ताँस की ट्रीक भी सिखाता है और वो जितना भी वक्त होता अपने पास वो पूरा सुजेन के साथ बिताता है वो सुजेन से बहुत प्यार करता है अब वो सुजेन के बीना नहीं रह सकता और सुजेन भी चाल्‍स के लिए कुछ ऐसा ही फिल “FEEL” करती है।

सुजेन एक फेशन डिजाइनर है इसलिए सुजेन चाल्‍स के लिए एक बहुत ही खुब सुरत सूट बनाती है क्योंकि उसका Exam होता और वो उस सूट को पहन कर Exam देने जाता सुजेन भी उस college के बाहर छोड़ने जाती है चाल्‍स कहता है कि वो घर चली जाये मेरा वैट मत करना चाल्‍स ये कह कर अन्दर चला जाता है लेकिन चाल्‍स जब बाहर आता है तो सुजेन वही पर उसका इंतजार कर रही होती है.

अगला दिन सुजेन अपने घर के गार्डन पर अपने पापा के साथ चाय पी रही होती है और उसके ख्यालों में मुस्‍कुरा रही होती है उसके पापा उसे देख कर समझ जाते है कि सुजेन के दिल में कोई न कोई लड़का है सुजेन से उसके पापा पुछते है कि वो कौन है जो तुम्हारे दिल में, सुजेन पहले कहती है कि कोई नहीं है पापा आप भी ना मुस्‍कुराते हुए, लेकिन उनके पापा दुबारा पुछने पर वो बताती है कि वो एक आर्टिटेक है पापा, उसके पापा कहते है मैं उससे मिलना चाहता हुँ तो सुजेन तुरंत ही चाल्‍स के पास आ जाती है और वो चाल्‍स से कहती है कि मेरे पापा तुम से मिलना चाहते है;

चाल्‍स साफ-साफ मना कर देता है क्योंकि इन दोनों में बहुत डिफ्रेन्‍स है सुज़ेन के पापा इस कम्‍पनी का CEO है और चाल्‍स वहाँ का एक वर्ककर है, चाल्‍स कहता है कि तुम एक प्रिंसेस हो और मैं सड़क का भिखारी हुँ हम दोनों का मैल कभी नहीं हो सकता मैं तुम से बहुत प्‍यार करता हूँ पर हमारा शादी को कोई भी एक्‍सेप्‍ट नहीं करेगा सुज़ेन उसे बहुत मनाने की कोशिश करती है लेकिन चाल्‍स एक समझदार लड़का है वो उसकी बात मानना नहीं चाहता है.

एक दिन सुज़ेन और चाल्‍स एक रेस्‍टोरेंट में होते है, तो अचानक सुज़ेन की फैमली आ जाती सुज़ेन अपने पापा को देख कर हैरान हो जाती है वो कहती- पापा! उसके पापा कहते है कि इतना हैरान क्यों हो रही हो तुमने ही तो हमें बुलाया है दरअसल सुज़ेन ने ही अपनी फैमली को चाल्‍स को बिना बताये यहाँ बुला लिया होता है क्योंकि वो चाल्‍स से शादी करना चाहती है इसलिए वो चाहती की उसकी फैमली चाल्‍स से मिले,

सुज़ेन के पापा चाल्‍स को देख कर पहचान जाते हैं अब चाल्‍स सुज़ेन की फैमली के सामने बैठा होता है और इनके बीच कोई बात नहीं होती है लम्बी खामोशी होती है तभी सुज़ेन को अनइजी लगती है वो कहती की वॉसरूम जा रही हुँ सुज़ेन वहाँ से वॉसरूम जाती है दरअसल उसकी तबीयत खराब होने लगती है,

सुज़ेन के पापा चाल्‍स से पुछते है की तुम्हारे फैमली में कौन-कौन है वो कहता है कि मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है उसके पापा पुछते है कि उसके पास अपना घर है क्या ? वो कहता है कोई घर नहीं है ,चाल्‍स जानता है कि सुज़ेन की फैमली उसको कभी एक्‍सेप्‍ट नहीं करेगी चाल्‍स कहता है कि मुझे यहाँ से जाना चाहिए.

सुजेन की मां कहती है कि पहले सुजेन को आने दो चाल्‍स वहाँ बैट जाता है सुजेन के पापा कहते है कि मैं तुमको नौकरी से निकाल रहा हुँ चाल्‍स को नौकरी का कोई परवाह नहीं है पर भी वो सुजेन के पापा से कहता है कि मुझे माफ कर दो मेरे वजह से आपको तकलीफ हुई मैं अब सुजेन से कभी नहीं मिलूंगा.

वही दूसरी तरफ सुजेन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है उसे पता ही नहीं चलता कि वो बाहर कब निकली, बाहर बहुत तेज बारिश हो रही होती है, अगले फल सड़क पर बहुत भीड़ हो जाती है, लोग इक्‍ट्टा होने लगते है दरअसल सुजेन बेहोश हो के गिर गई होती है सब लोग को देख कर सुजेन की बहन भी उस तरफ जाती अगली फल में सुजेन की बहन जोर से चिल्लाती है उसकी आवाज सुन कर चाल्‍स उसकी तरफ भागना शुरू करता है चाल्‍स देखता है कि सुजेन बेहोश पढ़ी है.

इससे पहले की सुजेन के पापा कुछ कर पाते चाल्‍स सुजेन को ले कर हॉस्‍पीटल चला जाता है हॉस्‍पीटल में डॉ॰ बताते है कि ज्यादा स्‍ट्रेत के कारण ऐसा हुआ वो अगर रात को अच्छे से सोने से ठीक हो जायेगी जब सुजेन को होश आता वो देखती है कि उसके सामने चाल्‍स है वो चाल्‍स को अपने गले लगा लेती है, वही सुजेन के पापा दूर से ये सब देख रहे होते है वो समझ जाते है कि ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्‍यार करते हैं. इसके बाद इन दोनों के जिंदगी में वो दिन आता है जो इस दुनिया में हर इंसान के दिल में इस मधुर फल या इस दिन का इंतजार होता है।

आज इन दोनों की शादी है, चाल्‍स और सुजेन दोनों बहुत खुश है। शादी के बाद चाल्‍स को उसकी आर्टिटेक का डिर्गी भी मिल जाती है अब चाल्‍स आर्टिटेक है और चाल्‍स अपने काम में बहुत अच्छा होता है, वही पर घर में सुजेन कभी-कभी कुछ चीजो को गैस पर छोड़ कर भूल जाती है, लेकिन चाल्‍स इन सब बात को कभी ध्‍यान नहीं देता है क्योंकि चाल्‍स सुजेन से बहुत प्‍यार करता है,

कंट्रक्‍सन पर जब एक दिन चाल्‍स काम कर रहा होता है तो सुजेन के पापा एक आदमी को ले के आते हैं दरअसल ये आदमी चाल्‍स से मिलना चाहता है और वो चाल्‍स को पहले से जानता भी है वो चाल्‍स को एक जगह ले जाता है ये जगह बहुत खुब सुरत होती है, चारों ओर हरियाली होती है वो कहता है कि मैं यहाँ पर एक घर बनाना चाहता हूँ तुम इसका मॉडल तैयार करो चाल्‍स उस जगह के लिए एक घर का मॉडल तैयार करता है जो बहुत ही खुबसुरत होता है;

लेकिन उसे इस मॉडल का प्रजेंटेशन देना होगा तभी इसका कॉन्‍ट्रेक मिलेगा, प्रजेंटेशन से पहले सुजेन उससे कुछ सवाल पुछती है- तुमको ये सब का इनप्रेशन कहां से मिला? चाल्‍स कहता है कि मुझे यह इनप्रेशन मेरी वाइफ से और उसके फैमली से मिली है.

दरअसल चाल्‍स को सुजेन की फैमली भी पुरी तरह से अपना चुकी है, और सुजेन के पापा भी चाल्‍स को पसंद करते है, चाल्‍स जब प्रजेंटेशन देता है तो वो बहुत ही खुब सुरत घर का डिसक्राइप करता है साथ ही एक लकड़ी की एक नकासी सीट भी दिखाता है वो कहता है इसको दीवाल में लगायेंगे, तो बहुत ही सुंदर लगेगा.

उसकी प्रजेंटेशन सब को पसंद आता है वो घर सबको पसंद आता है और ये कॉन्‍ट्रेक चाल्‍स को मिल जाती है। इससे सुजेन खुश होती है सुजेन और चाल्‍स के जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, एक दिन सुजेन अपने साथ काम करने वाली लडकीयों से पुछती है कि क्या कभी तुम्हारे साथ ऐसा हुआ है कि कभी अपना घर का रास्ता भूल गई हो इस बात पर सब हँसते और कहते है हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है शायद तूम शादी के बाद रात को अच्छे से सो नहीं पाती होगी इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा हुआ होगा लेकिन सुजेन सिरीयस होती है.

आज सुजेन जब घर पर जाती है तो कनप्‍युज होती है घर में चाबी लगाने से पहले डरती है लेकिन जब अन्दर जाती है तो चाल्‍स होता है उसे व‍िश्‍वास होता है की सही घर में आई है दरअसल सुजेन के याद-दास में कुछ प्रॉब्‍लम हो रही होती है इसलिए वो एक डॉ॰ के पास जाती है ये दिमाग का डॉक्‍टर होता है.

वो कहता है कि हाल ही में तुम्हारे साथ ऐसा हुआ है की अचानक बेहोश हो चुकी हो सुजेन कहती है कि हाँ ऐसा स्‍ट्रेत के कारण हुआ था डॉक्‍टर ने कहा कि अच्छे से सोहूंगी तो ठीक हो जोहूंगी और मैं ठीक हो गई, डॉक्टर कहते है कि अगले हफ्ते फिर आना मैं तुम्हारा M.R.I. और सीटी स्‍कैन करूंगा सुजेन वहाँ से चली जाती है और चाल्‍स को कुछ नहीं बताती,

चाल्‍स को जो प्रोजेक्‍ट मिला होता है उसमें वो बहुत बीजी होता है और वो सुजेन के साथ अपना सबसे बेहतरीन जिंदगी जी रहा होता है उसे सब कुछ अच्छा लग रहा होता है चाल्‍स एक दिन सुजेन को एक बुढे व्यक्ति के पास ले जाता है जो उसे बच्‍चपन से पाला होता है वही उसे कारफेंटर का काम सिखाया होता है वो बुढा व्‍यक्ति बातों बात में बता देता है कि चाल्‍स की मां अभी भी जिंदा है वो उससे नाराज है.

उस वक्‍त चाल्‍स नहीं होता है जब घर आने के बाद सुजेन चाल्‍स से कहती है कि अपने मां के बारे में मुझे कभी नहीं बताये वो गुस्‍सा हो जाता है वो कहता है कि वो मेरी मां नहीं है जिसने बच्‍चपन में उसने मुझे छोड़ा था उस बुढ़े आदमी के पास जिसने मुझे कारफेंटर का काम सिखाया उसके बाद वो कभी मेरे बारे में नहीं पुछा आज मेरे पास वापस आना चाहती है क्योंकि मेरे पास पैसे है मैं आज कामयाब इंसान हुँ,

मैं उनको कभी माफ नहीं करूंगा मैंने मेरे जिंदगी में जितना रोना था रो चुका हुँ अब वो इस दुनिया में मेरे लिए एक्‍जीस्‍ट नहीं करती सुजेन चाल्‍स को समझाने की कोशिश करती है की हमें लोगों को माफ करना आना चाहिए उस वक्‍त मैं घर छोड़ कर गई थी उस समय मेरे पापा ने मुझे माफ किया था और वो ना चाहते हुए भी हम दोनों की शादी का मंजूरी दी थी, क्योंकि वो जानते है कि माफी दिल में नफरत की जगह को कम करती है और दिल में प्‍यार पैदा करता है।

इसके बाद चाल्‍स भी समझ जाता है और वो अपने मां से मिलने जाता उसकी मां जेल में होती है क्योंकि उसकी मोम को किसी के पैस देने थे, जिसकी वजह से उसे जेल में बंद किया गया होता है चाल्‍स की मोम चाल से कहती है कि जब तुम पैदा हुए थे मैं उस समय मैं मात्र 17 साल की थी तुम्हारे पापा मुझे छोड़ कर चले गये थे मैं चाहती तो एबॉर्शन करा सकती थी, लेकिन मैंने तुमको इस दुनिया में लाई वो मेरे सबसे बढी गलती थी दरअसल चाल्‍स की मोम चाल्‍स से पुरी तरह नाराज होती है.

क्योंकि चाल्‍स से मद्द मांगने आई थी तब चाल्‍स भी नाराज था क्योंकि चाल्‍स को उन्होंने छोड़ दिया था लेकिन अब चाल्‍स उसकी मद्द करना चाहता है इसलिए चाल्‍स की मोम को जिसे पैसा देना होता है उस आदमी को पूरा पैसा वापस लौटा देता है और इस बात से सुजेन को बहुत खुश होती है.

अब सुजेन डॉ॰ के पास जाती है हालांकि डॉ॰ उसे एक हफ्ते के बाद आने के लिये कहा था पर सुजेन दो हफ्ते के बाद आती है अब डॉ॰ उसे आसान सा सवाल पुछता है जैसे तुम्हारी सिस्‍टर का डेथ ओफ् बर्थ क्या है, उसकी उम्र क्या है और जब हम सिगनल पर रुके होते है तो कौन सी लाइट जलने पर सिगनल क्रास करना चाहिए लेकिन सुजेन एक भी सवाल का सही जवाब नहीं देता है, डॉ॰ सुजेन का सभी टेस्‍ट करके भेज देते है.

अब सुजेन ऑफिस जाती है तो उसे पता चलता है कि उसका पुराना एम्‍पलाई जिसके साथ उसका अफेयर था जिसके साथ वो घर छोड़ के जाने वाली थी वो वापस आ चुका है;

दरअसल ये शादीशुदा था अब वो सुजेन को बताता है कि वो अपने वाईॅफ को Divorce दे दिया है वो उसे जस्‍टीपाई करने की कोशिश करता है कि उस दिन वो रेलवे स्टेशन पर क्‍यो नहीं आ पाया सुजेन उसकी बाद सुनना नहीं चाहती है अब कहती है कि उसकी जिंदगी बदल चुकी है और वो बीना सुने चली जाती है क्योंकि सुजेन की जिंदगी में चाल्‍स है वही उसकी दुनिया है उसको बहुत प्‍यार करती है। post: Korean Love Story In Hindi

सुजेन घर आती है और वो चाल्‍स के पास बैट कर एक फोटो पर ग्‍लु लगा रही होती है क्योंकि उसे एलबॉम में लगाना चाहती है तभी वहाँ से उठती है और फ्रीज खोलती लेकिन वो फ्रीज से कुछ नहीं लेती ऐसा लग रहा है कि वो कुछ ढूंढ रही है लेकिन उसे याद नहीं की क्या ढूंढ रही है.

जब वो पलटती है तो चाल्‍स उसी जगह पर बैठा होता है जहां पर पहले बैठाता सुजेन पुछती है तुम कहां थे चाल्‍स कहता है मैं यही बैठा हूँ सुजेन भी वही बैट जाती है वो देखती है फोटो पर ग्‍लु लगा हुआ वाह तुमने ग्‍लु लगा दिया चाल्‍स कहता अभी तुमने खुद ही लगाया चाल्‍स उससे ये भी पुछता है कि डॉ॰ ने क्या कहा दरअसल चाल्‍स को पता था की आज डॉ॰ के पास गई थी_

Early-onset Alzheimer’s disease | Korean Love Story In Hindi

वो बताती है कि डॉ॰ ने अगले हफ्ते आने के लिए कहा है जब वो अगले हफ्ते डॉ॰ के पास जाती है तो डॉ॰ उसे बताता है कि तुम्‍हें  अल्‍जाइमर का बीमारी है सुजेन को कुछ समझ में नहीं आता है वो कहती इस बीमारी में क्या होता है डॉ॰ बताता है शरीर की मौत से पहले तुम्हारा दिमाग मर जाता है.

अगर तुम जॉब करती हो तो जल्‍द से जल्‍द जॉब छोड़ दो क्योंकि बहुत जल्‍द ऐसा वक्‍त आयेगा की तुम किसी का भी जवाब नहीं दे पाओगी तुम अपनी फैमली को अपने दोस्‍तो को यहाँ तक कि अपने आप को भी भूल जाओगी तुम को ये भी पता नहीं होगा की किस काम को कैसे किया जाता है सुजेन कहती है मैं सिर्फ 27 साल की हूँ क्या इस बीमारी का इलाज नहीं है डॉ॰ क‍हता है दवा से इस बीमारी की रफ्तार को धीमा किया जा सकता है;

लेकिन इस बीमारी को खत्म नहीं किया जा सकता इस बात को सुन कर सुजेन पुरी तरह से टुट जाती है उसकी आँखों में आँसू होते हैं लेकिन सुजेन इस बात को चाल्‍स को नहीं बताती है वो चाल्‍स से कहती है मैं जॉब छोड़ना चाहती हूँ चाल्‍स कहता है ऐसा अचानक से क्‍यो वो कहती है मैं घर पर रहना चाहती हूँ इस बात पर चाल्‍स खुश हो जाता क्योंकि हो भी नहीं चाहता की सुजेन जॉब करे सुजेन जॉब छोड़ देती है.

और धीरे-धीरे उसका बीमारी बढ़ना शुरू हो जाता है चाल्‍स जब अपने कोलीक के साथ बैठा होता है और लंच बाक्‍स खोलता है तो एक में राइस होती दुसरा भी खोलता है तो उसमें भी राइस होता है इस बात पर सब हँसते है सबको लगता है ये मजाक है चाल्‍स भी हैरान होता है.

दरअसल सुजेन को ये याद ही नहीं रहता है कि पहले टिपीन में राइस रखी है इसलिए दुसरा में भी राइस रख देती है अब चाल्‍स को भी शख होना शूर हो जाता है, और वो उस डॉ॰ के पास जाता है जिसके पास सुजेन ने चेक कराया होता है डॉ॰ बताता है कि तुम्हारी पत्‍नी को अल्‍जाइमर है और वो बहुत जल्‍द तुमको अपने परिवार को और इतना तक की अपने आप को भी भूलने वाली है.

इस बात पर चाल्‍स को बहुत गुस्‍सा आता है वो बोलता है तुमने कोई और की रिर्पोट देखी होगी मेरी पत्‍नी को ये बीमारी नहीं हो सकती है ऐसा बोल कर डॉ॰ का कॉलर पकड़ लेता है तभी डॉ॰ का दुसरा स्‍टाफ आते हैं वो चाल्‍स को बताता है कि डॉ॰ की पत्‍नी को भी ये बीमारी थी.

इसलिए उन्होंने पुरी जिंदगी Alzheimer’s (अल्‍जाइमर) के मरीजो की इलाज किया है डॉ॰ बताता है कि जिस तरह का अल्‍जाइमर तुम्हारी पत्‍नी को है वो रेयर होता है और ठीक इसी तरह का अल्‍जाइमर मेरे पत्‍नी को हुआ था जब मुझे पुरी तरह से भूल गई थी तब मैं उस जगह पर ले गया जिस जगह पर हम पहली बार मिले थे उसे सब कुछ याद आ गया लेकिन 3 घण्‍टे बाद उसने मुझसे पुछा ‘’तुम कौन हो’’?.

उस वक्‍त मेरे आँखों में आँसू थे उस समय वो पुछ रही थी तुम क्यों रो रहे हो, वही दूसरी तरफ सुजेन घर से बाहर होती है और तभी उसकी तबीयत खराब होती है एक पुलिस वाला उसके पास आता है और पुछता है आपको कहा जाना है लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं आता और वो पुलिस वाला जब उसको ले कर जा रहा होता है तभी सामने उसका कोलीक आ जाता जिसके साथ उसका पहले अफेयर था.

सुजेन उसे पहचान लेती है और वो उसके साथ एक पार्क में जाती है वो सुजेन को कहता है हमारा रिश्ते पहले जैसे हो जैसा आज से 2 साल पहले थे सुजेन कहती है 2 साल पहले, 2 साल पहले हम मिले भी नहीं थे दरअसल सुजेन चाल्‍स के साथ 2 साल बिताये समय भूल चुकी थी इसलिए इसे ऐसा लगता है कि ये दोनों अब भी गर्लफ्रेन्‍ड-बोयफ्रेन्‍ड है लेकिन सुजेन को याद आ जाता है, कि चाल्‍स उसका पति है.

ये आदमी उसके जिंदगी कोई इंपोटेन्‍स नहीं रखता वो जल्दी से वहाँ से उठती है और टैक्‍सी पकड़ कर वहाँ से निकलती है वही चाल्‍स दूसरी तरफ सुजेन के लिए परेशान होता है जब उसे कॉल करता है तो उसका कॉल कोई और रिसीव करता वो आदमी बताता है कि ये मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला था चाल्‍स घर आता है.

सुजेन वहाँ बेसबॉल खेल रही होती है वो कहती है की मशीन से आज 10 की जगह 9 ही बॉल निकली मतलब वो फिर भूल चुकी है और वो जानती है कि चाल्‍स को सब कुछ पता है और चाल्‍स से कहती है की मैं बहुत जल्दी सब कुछ भूल जोहूंगी अब हमारे रास्ते अलग-अलग है तुम्हें मेरे लिए जिंदगी बरबाद करने की जरूरत नहीं  है चाल्‍स कहता है भले ही तुम सब कुछ भूल जाओ लेकिन मैं सब कुछ याद रखूंगा सुजेन के आँखों में आँसू होते है.

वो कहती है मैं सब कुछ भूलने वाली हूँ और एक बार सब कुछ भूल गई तो हमारा प्यार भी खत्म हो जायेगा चाल्‍स भी बहुत रोता है क्योंकि वो जानता है सुजेन कई न कई सच बोल रही है और कहता है कि मैं कुछ भी भूलने नहीं दूंगा हम हर रोज नये दिन की शुरूआत करेंगे हम हर रोज डेट पर जायेंगे.

लेकिन ये बात कहना बहुत आसान है पर प्रेक्‍टीकली ये बात इतनी आसान नहीं होगी सुजेन कहती है कि मैं अपनी याद दास खोने के साथ-साथ मैं अपनी आत्‍मा को भी खो दुंगी चाल्‍स कहता है कि ऐसा कभी मत कहना मैं तुम्हारी याद दास बनूंगा मैं तुम्हारी दिल❤️ बनूंगा तुम्हें मुझसे कोई भी अलग नहीं कर सकता ये दोनों ही जानते है कि इनके जिंदगी से खुशियाँ चिन ने वाली है, वो प्‍यार जिसने इन दोनों की दुनिया बनाया है वो प्‍यार इन से अलग होने वाला है लेकिन ये दोनों एक साथ रहना चाहते है ये दोनों हार नहीं मानना चाहते है;

चाल्‍स घर पर हर जगह नोट लगा देता है ताकि सुजेन कुछ न भूले चाल्‍स जब ऑफिस जाता तो सुजेन कहती है कि आज ऑफिस से जल्‍दी आना क्योंकि आज तुम्हारी मां की बर्थडे है मैंने अपने पैरेंट को भी भुलाया है लेकिन चाल्‍स के आने से पहले सुजेन की वही पुराना कोलीक आ जाता है जिससे उसका कभी पहले अफेयर था.

सुजेन को लगता ये चाल्‍स है वो उसे अंदर ले के आती है वो आदमी कहता है कि हमें यहाँ पर नहीं रुकना चाहिए हमें कई और जा कर बात करनी चाहिए वो सुजेन को समझाने की कोशिश करता है लेकिन सुजेन को लगता है कि ये मेरा husband है वो उसे कानों पर हाथ लगा कर कहता है कि तुम्हें क्या हो गया तभी वहाँ चाल्‍स आ जाता है.

चाल्‍स ये सब देख लेता है सुजेन चाल्‍स को देख कर उस आदमी के पीछे चुप जाती है वो कहती है कि ये कौन है दरअसल ये चाल्‍स को पहचान नहीं पाती और चाल्‍स ये आदमी को यहाँ पर बहुत बुरी तरह से मारता है, जब चाल्‍स उसे मार रहा होता है तो सुजेन को ऐसा दिखता है कि उस आदमी चाल्‍स को मार रहा है और तभी सुजेन की फैमली आ जाती है और सुजेन को इस लड़ाई का दिमाग पर इतना गहरा असर पड़ता है कि वो बेहोश हो के गिर जाती सुजेन को हॉस्‍पीटल ले जाया जाता है. post: Korean Love Story In Hindi.

अब चाल्‍स सुजेन की फैमली को उसके अल्‍जाइमर बीमारी के बारे में बता देता है सुजेन के पापा चाल्‍स से कहते है कि अब तुम्हें सुजेन की चिंता करने की जरूरत नहीं है तुम सुजेन को समाल नहीं पाओगे इसलिए वो हमारे साथ रहेगी, चाल्‍स कहता है वो मेरी पत्नी है मैं उसे छोड़ नहीं सकता तभी सुजेन आ जाती है.

सब को एक साथ देख कर वो पुछती है ये क्या चल रहा है ये कहते-कहते वही पर वॉशरूम कर देती है क्योंकि उसे अपने बॉडी पर कॉन्‍ट्रोल नहीं रहा चाल्‍स उसे कमरा के अंदर ले जाता अपने सर्ट उतारता है उसके पैरो को अच्छे से साफ करता है इसके बाद चाल्‍स सुजेन को घर ले आता है. movie story: Korean Love Story In Hindi.

उसके लिए लकड़ी की उस घर का मॉडल बनाता है जिस घर का सपना उन दोनों ने देखा था, चाल्‍स ने वादा किया था कि सुजेन के लिए घर बनायेगा । सुजेन उस मॉडल को देख कर बहुत खुश होती है सुजेन उसे दिन में कई बार ‘’I Love You’’❤️ बोलती है लेकिन अब वो उसे अपने नाम से नहीं बुलाती है बल्कि उसके एक्‍स बॉयफ्रेंड के नाम से बुलाती है.

क्योंकि उसकी रिसेण्‍ट याद-दास धीरे-धीरे खोती जा रही है उसे अपनी पुरानी बाते अब भी याद है इस बात पर चाल्‍स को बहुत दुःख होता है और चाल्‍स घर पर नहीं होता वो काम में गया होता तो सुजेन को एहसास होता है उसकी वजह से चाल्‍स की पुरी तरह से जिंदगी बरबाद हो रही है वो उसके लिए एक लेटर लिखती है.

सुजेन लेटर में कहती है कि- मैं तुम्हें रोते हुए नहीं देख सकती भले ही मैं तुम्हें पुरी तरह से भूल जा हुँ फिर भी तुम मेरे जिंदगी के हमेशा एक हिस्‍सा रहोगे मैं तुमको कभी भूलना नहीं चाहती लेकिन मैं अपने माइंड को कॉन्‍ट्रोल नहीं कर सकती मैं तुमसे बहुत प्‍यार करती हुँ मुझे माफ कर देना।

सुजेन ये लेटर लिखने के बाद घर छोड़ कर चली जाती है जब चाल्‍स को ये लेटर मिलता है तो पुरी तरह से टुट जाता है वो बहुत रोता है लेकिन उसे नहीं पता कि सुजेन कहां है वो साथ ही साथ डाइवर्स पेपर पर साइन कर के सुजेन अपने पापा को दे दिया था जब सुजेन के पापा उस पेपर को ले कर चाल्‍स के पास आते है, तो चाल्‍स उस पेपर को फाड देता है वो कहता है कि सुजेन को मेरे से कोई अलग नहीं कर सकता लेकिन चाल्‍स पुरी तरह से टुट चुका है.

उसका मन कई पर नहीं लगता है वो हमेशा खोया-खोया रहता है और वो सुजेन को किसी भी हालत पर पाना चाहता है वो पुलिस स्टेशन में जा कर उसकी मिसींग की रिपोर्ट भी लिखाता है एक दिन वो लेटर बॉक्‍स खोलता है उसमें बहुत सारा लेटर होता है इसमें एक लेटर सुजेन का भी होता है उसमें लिखा होता है आज मुझे तुम्हारी याद आ गई इसलिए तुम्हें लेटर लिख रही हुँ मैं तुमको बहुत प्‍यार करती हूँ और तुम बहुत ही अच्छे हसबैण्‍ड थे और साथ ही साथ उसके आस-पास की जगह का डिसक्रीपशन भी लिखी होती है जिसमें कई पहाडो के बारे में लिखा होता है.

उस डिसक्रीपशन के हिसाब से चाल्‍स ढूंढना शुरू कर देता है वो उसे बहुत ढूंढता है फाइनली वो उसे एक हॉस्‍पीटल में मिल जाती है वहाँ पर नर्स उसे बताती है कि वो कभी-कभी वो अपने कपड़े भी अच्छे से पहन नहीं पाती वहाँ पर एक फोटो भी होती जो सुजेन की और चाल्‍स की होती है उसे बताया जाता है कि उसने सारा फोटो फाड दिया सिवाय इस एक फोटो के जब चाल्‍स बालकनी में जाता है.

तो वहाँ पर सुजेन बैठी होती है सुजेन भी उसे देखती है उसके हाथ से स्‍केच की बुक गिर जाती है चाल्‍स उस बुक को देखता है तो उसमें सुजेन ने कई सारी स्‍केच बनाने की कोशिश की होती है दरअसल वो चाल्‍स का चेहरा बनाने की कोशिश कर रही होती है.

जो उसे अच्छे से याद नहीं आ रहा है चाल्‍स कहता है कि तुम से मिल कर अच्छा लगा वो कहती है कि क्या मैं तुम्हें जानती हूँ और इसके बाद चाल्‍स और सुजेन व नर्स नीचे कैंटीन में बैठे होते है चाल्‍स जान-बुझ कर वो फरपुम लगाई होती है जो सुजेन के अंकल उसके पापा लगाते थे, ताकि उसे कुछ याद आ सके और सुजेन को याद आता भी है.

सुजेन कहती है कि ये खुशबू मेरे अंकल से आती थी और किसी ओर से भी आती थी वो चाल्‍स को याद नहीं कर पाती है चाल्‍स ब्‍लेक ग्‍लासेस पहन लेता है ताकि सुजेन उसकी आँसू नहीं देख सके वो अंदर ही अंदर रो रहा होता है लेकिन वो सुजेन के सामने नहीं रो सकता है.

चाल्‍स नर्स से पुछता है क्या सुजेन को घुमाने के लिए ले जा सकता हूँ वो कहती है कि हाँ चाल्‍स नर्स से कहता है कि मैं जिस जगह कहूंगा उस जगह सुजेन को ले के आना, अगले फल में नर्स सुजेन को उस स्‍टोर के पास ले कर आती है, जहां पर चाल्‍स और सुजेन पहली बार मिले थे जहां पर सुजेन चाल्‍स से कॉल्‍ड्रींक चिन कर पी ली थी जैसे ही स्‍टोर के दरवाजे पर जाती है.

चाल्‍स आ जाता है उसके हाथ में वही कॉल्‍ड्रींक होती है जब सुजेन अंदर जाती है तो वो देखती है कि उसकी फैमली और वो सब लोग होते है जिन्हें वो जानती है और वो चाल्‍स के पास जाती है और कहती क्या ये स्वर्ग है दरअसल उसे सब कुछ याद आ गया होता है ठीक उसी तरह जैसे डॉ॰ की पत्‍नी को याद आ गया था जो ये बात डॉ॰ ने उसे बतायी थी।

 

अगले फल में चाल्‍स और सुजेन गाड़ी में एक लोंग ड्राइव पर जाते है वहाँ पर चाल्‍स पहली बार सुजेन को I Love You” कहता है दरअसल वो प्‍यार तो बहुत करता है पर चाल्‍स सुजेन को आज तक कभी भी I Love You’’ नहीं कहां था सुजेन भी उसके गले लग जाती है। लेकिन ये नहीं पता की सुजेन की याद दास कब तक उसके साथ रहेगी, क्योंकि डॉ॰ की पत्‍नी जिसे वही बीमारी थी जो सुजेन को है उसकी याद दास मात्र 3 घण्‍टे के लिए वापस आई थी और ये कहा नहीं जा सकता सुजेन की याद दास उसके साथ कितने घण्‍टों तक रहेगी लेकिन एक बात तो तय है चाल्‍स सुजेन को अब कभी नहीं छोड़ेगा.

इसी के साथ ये कहानी “Korean Love Story In Hindi” खत्‍म होती है।

ये फिल्‍म 2004 में बनी थी कहा जाता है कि ये फिल्‍म कोरीयन फिल्‍म इंड्रस्‍ट्री का जितने भी लव स्‍टोरी बनी है उनमें सबसे बैहतरीन फिल्‍म है। इस फिल्‍म की आई एम डी बी पर 8.2 है उम्मिद करते है कि ये कहानी Korean Love Story In Hindiआपको पसंद आई होगी ।

रोमियो जूलिएट लव स्टोरी

Pushpa movie story in Hindi

Leave a Comment