N नाम से जाने शादी कब होगी, शादी जीवन का पवित्र कर्मकांड माना गया है, ऐसे में हर एक अविवाहित लडके-लडकीयों के मन में शादी का ख्याल रहता है, हर व्यक्ति अपने जीवनसाथी से मिलने उसके साथ जीवन जीने के लिए उत्सुक रहता है. इस लेख में ज्योतिष शास्त्र द्वारा N नाम से शुरू होने वाले लोग की शादी कब होगी और N नाम वाले कैसे होते है, एन नाम वालो की शादी किससे होगी, इस विषय में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.
N नाम से जाने शादी कब होगी
N नाम से जाने शादी कब होगी N नाम से शुरू होने वाले लडके-लड़की की शादी जून, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, और फरवरी महीने शादी होने की संभावना अधिक होती है. शादी की गणना कुंडली के सातवें घर से की जाती है, अगर कुंडली के सातवें भाग में शुभ ग्रह हो तो शादी जल्दी होने की संभावना होती है और अशुभ ग्रह होने पर शादी में देरी हो सकती है. कुंडली से शादी की गणना करना आसान होता है आप अपना कुंडली देख कर अनुमान लगा सकते है कि आपकी शादी कब होगी, इस ब्लॉग में कुंडली देखने कुछ तरीका आगे बताये हैं आप स्वयं कुंडली देखने की कोशिश कर सकते है, कुंडली की गहन विश्लेषण के लिए आप अपने आस-पास के अच्छे ज्योतिषी से मिल सकते हैं. S नाम से जाने शादी कब होगी
N नाम से कौन सी राशि आती है?
N नाम से कौन सी राशि आती है? N name rashi in English N नाम से शुरू होने वाले की राशि Scorpion Sing या वृश्चिक राशि होती है, यह जानकारी केवल N नाम के आधार पर है कुंडली के अनुसार बदलाव हो सकती है. इनका नक्षत्र होता है ‘अनुराधा नक्षत्र’. मतलब N नाम वालों पर शनि और मंगल का प्रभाव रहता है, क्योंकि वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह होते हैं और अनुराधा नक्षत्र के स्वामी होते हैं शनि देव.
N नाम वाले कैसे होते है?
N nam wale ladke ka personality और एन नाम वाली लडकियां कैसी होती हैं N नाम वाले बढ़े भावुक होते है और छोटी-छोटी बातों में इमोशनल हो जाना, और जल्दी से पिघल जाना यह सब चीज इनके अंदर देखी गई है. यह साहसी और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं ये किसी के सामने भी अच्छे से कोई भी जवाब देने के काबिल होते हैं,
N naam wale kaise hote hain इनको अकेले में रहना, ज्यादा किसी से फालतू बात करना, हर किसी के बीच में बेमतलब का बातें बड़ा चढा के बोलना हँसना इनको पसंद नहीं होता है, लेकिन इनका communication skills बहुत ही अच्छा होता है.
अपनी फैमिली को बहुत प्यार करने वाले होते हैं, लेकिन इनके अपने पिताजी से कुछ ज्यादा बहस होते देखे गए हैं, लेकिन दिल से फैमिली से प्यार करने वाले होते है.
यह भावना से भरे व्यक्ति होते है कुछ भी चीजो के बारे में ज्यादा सोचने वाले होते है इस कारण छोटी-छोटी बातों पर ओवरथिंकिंग होता है, इसलिए इनको टेंशन, डिप्रेशन, माइग्रेन, एंजाइटी का प्रॉब्लम थोडा रहता हैं.
पर भी इनके अंदर स्टैमिना इनके अंदर एनर्जीस बहुत अच्छी होती है इनके अंदर कॉन्फिडेंस आता है तो फिर बहुत ज्यादा हाई इनका कॉन्फिडेंस हो होता है, और N नाम वाले बड़े ही बैलेंसिंग होते हैं हर किसी के साथ बैलेंस करके चलने वाले होते हैं, सभी को समझते हैं हर किसी का सम्मान करते हैं.
ये दिल के साफ होते हैं ये किसी के साथ भी छल कपट यानी कि किसी को धोखा नहीं देते हैं. अपनी फैमिली से अपने दोस्त यारों से ये जुडे होते हैं किसी से फालतू का मतलब रखने वाले नहीं होते हैं. लेकिन इनके अंदर कुछ अवगुण होते हैं, जब इनको गुस्सा आता है तो बहुत बेकार गुस्सा आता है, ये कुछ भी बोल जाते हैं कुछ भी कर जाते हैं.
कभी-कभी ये गलत लोगों से अटैच हो जाते हैं या उनको अपना मान लेते हैं, और गलत लोगों की बातों में आ जाते हैं और बहुत जल्दी उन पर विश्वास करने की वजह कभी-कभी इनको धोखा मिल सकता है जिससे थोड़े दुखी हो जाते हैं, और किसी को भी जल्दी से अपना बना लेते हैं इनको इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
N नाम वाले प्यार में कैसे होते हैं
N नाम वाले प्यार के मामले में कैसे होते हैं, N नाम वाले लड़की-लडके लव लाइफ के रिश्ते को कद्र करना बहुत ही बखूबी जानते हैं, N नाम वालों को प्रेम संबंध वाला रिश्ता बहुत ही पसंद होता है, और इनकी लव लाइफ बहुत अच्छी रहती है.
N नाम वाली लडकियाँ प्यार में कैसी होती हैं? यह अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही ईमानदार होते हैं, N नाम वाले लोग लव लाइफ में बहुत ही रोमांटिक रहते हैं, इनको हमेशा आकर्षक खुबसुरत दिखना पसंद होता है, और N नाम वाले को आकर्षण वाली चीजे, चाहे वो ब्यूटी हो चाहे वो किसी का लुक (good-looking) हो चाहे वो किसी का टैलेंट हो ऐसी चीजे देख कर N नाम वाले अट्रैक्ट हो जाते हैं. ये बहुत ही आलोचक किस्म के इंसान होते हैं इसीलिए इन्हें आसानी से कोई भी चीज बहुत जल्दी पसंद नहीं आती है. रिलेशनशिप में इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक पार्टनर मिलता तो है, स्ट्रांग रिलेशनशिप के साथ ये अपने पार्टनर का बहुत ही ज्यादा केयर करते हैं, और ये भी चाहते हैं की इनका पार्टनर भी अच्छी तरीके से केयर करें, ये रिलेशनशिप में पुरी आजादी से रहना पसंद करते हैं यानी की बंद सी इन्हें पसंद नहीं होती हैं.
N naam walo ki shadi kis se hogi
N नाम से शुरू होने वाले लड़के-लड़की की शादी I, S, P, M, और T नाम से शुरू होने वाले लोगों से शादी होने की संभावना अधिक होती हैं, N नाम के लड़कों की शादी सपना, संगीता, टीना, ईशा, तनू और पुजा आदि नाम के लड़कियों से होने की संभावना होती है, और N नाम वाले लड़कियों की सौरव, सुशांत, शेखर तिलक, टिंकू और प्रशांत आदि नाम के लड़को से शादी होने की संभावना होती है.
N नाम से जाने शादी कब होगी
अंक ज्योतिष के अनुसार N नाम वाले लड़के लड़की की शादी के योग 21 वर्ष से बनने लगते हैं, यानी की 21 वर्ष के बाद आपकी शादी के योग हो सकते हैं.
ज्योतिष में शादी की गणना कुंडली के सातवें घर से की जाती है, यदि सातवें घर में कोई शुभ ग्रह हो तो शादी जल्दी होने की संभावना होती है, शुभ ग्रह बुध, गुरु, शुक्र, चंद्र, रवि को कहा जाता है, और कोई अशुभ ग्रह होने से शादी में देरी होती है, अशुभ ग्रह मंगल, राहु, केतु, और शनि को कहा जाता है.
अगर सातवें घर में शुभ ग्रह बुध हो तो शादी के योग 20 वर्ष बनने लगते हैं, अगर सातवें घर में गुरु है तो शादी के योग 24 वें वर्ष बनने लगते हैं, अगर सातवें में घर में शुक्र है तो शादी के योग 25 वें वर्ष बनने लगते हैं, अगर चंद्रमा है तो 26 वें वर्ष में शादी के योग बनते हैं, और सूर्य के रहने पर 27 वें वर्ष या उससे पहले बनने लगते हैं.
अब अगर कुंडली के सातवें घर पर अशुभ ग्रह मंगल हो तो शादी का योग 28 वें वर्ष के बाद बनते हैं, यदि कुंडली के सातवें घर में राहु हो तो 28 वर्ष के बाद शादी होती है, अगर राहु और केतु दोनों साथ में हो तो 30 वर्ष में शादी होती है, अगर सातवें घर में राहु, केतु और शनि तीनों एक साथ हो तो 30 वर्ष के बाद ही शादी होने की संभावना होती है, यदि सूर्य के साथ राहु, केतु, मंगल, और शनि की दृष्टि हो तो शादी होने में बहुत देरी हो सकती है, केवल राहु के रहने पर शादी में बहुत अड़़चने आ सकती हैं, जबकि केवल केतु के रहने पर शत्रुओं के प्रबल होने पर शादी में बहुत अड़चन हो सकती है.
date of birth se jane love marriage hogi ya arrange
ज्योतिष शास्त्र में आपकी शादी love marriage या arrange marriage होगी इसका अनुमान आपके मुलांक से की जा सकती है, ज्योतिष शास्त्र में मूलांक की संख्या 9 मानी जाती है, जैसे(1,2,3,4,5,6,7,8,9).
जन्मतिथि के आधार पर मूलांक की गणना की जाती है जैसे – किसी का जन्म तारीख 12 है तो इसका मूलांक 1+2=3 तीन होगा किसी का जन्मतिथि 25 है तो 2+5, 7 सात होगी. या किसी का जन्म तारीख 14/11/2002 है तो मूलांक 2 होगा जैसे- 1+4+1+1+2+0+0+2=11, 1+1= 2 होगा.
अगर आपका जन्मतिथि किसी भी महीना के 2 तारीख 3 तारीख 4 तारीख 6 तारीख 8 तारीख 11 तारीख 12 तारीख 13 तारीख 15 तारीख 17 तारीख 20 तारीख 21 तारीख 22 तारीख 24 तारीख 26 तारीख 29 तारीख 30 तारीख और 31 तारीख के दिन जन्म हुआ है तो आपका love marriage या प्रेम विवाह होने की संभावना सबसे अधिक हो सकती है. यदि 1 तारीख 5 तारीख 7 तारीख 9 तारीख 10 तारीख 14 तारीख 16 तारीख 18 तारीख 19 तारीख 23 तारीख 25 तारीख 27 28 तारीख के दिन जन्म लेने वाले जातकों की शादी Arrange marriage यानी कि माता-पिता की सहमति से शादी होने की संभावना होती है.
N नाम से जाने शादी कब होगी 2024
शादी की गणना कुंडली के सातवें घर से की जाती है, उसी प्रकार कुंडली के सातवें घर से आपकी जीवनसाथी का रंग रूप उनका व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. अगर कुंडली में शुभ ग्रह है तो जीवनसाथी सुंदर और गुणवान मिलता है जबकि अशुभ ग्रह है तो मन मुताबिक जीवनसाथी मिलना मुश्किल होता है. इस बारे में विस्तार से बताया गया है.
- सूर्य– अगर कुंडली के सातवें घर में सूर्य स्थित हो तो आपका जीवनसाथी गैंहूए रंग का हो सकता है, उनकी हाईट मध्यम आकार की हो सकती वह बहुत ही सोचने वाला होगा और उनका व्यवहार थोड़ा सा गुस्सैल हो सकता है.
- चंद्रमा– अगर आपकी कुंडली के सातवें घर में चंद्रमा स्थित है तो मनचाहे जीवनसाथी मिल सकता है, उनकी आंखें बड़ी-बड़ी और सुंदर हो सकता है, उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा होने की संभावना है.
- मंगल– यदि कुंडली के सातवें घर में मंगल है और मंगल शुभ है तो, आपका जीवनसाथी बहुत ही सुंदर और आकर्षक हो सकता है, और मंगल अशुभ रहने पर जीवनसाथी दुबला और बहुत ही चीढ़ने वाला हो सकता है, इन्हें कभी-कभी गुस्सा भी बहुत आ सकता है.
- बुध- यदि कुंडली के सातवें घर में बुध हो तो जीवन साथी खूबसूरत और काफी समझदार मिल सकता है, और बातचीत में भी निपुण और रोमांटिक हो सकता है, और वही बुध अशुभ है तो आपका जीवनसाथी कम पढ़ा लिखा और सामान्य रंग रूप का हो सकता है.
- गुरु- अगर कुंडली के सातवें घर में गुरु हो तो आपका जीवनसाथी स्वतंत्र विचार वाले हो सकते हैं, यह धर्म कर्म में रुचि रखने वाले होंगे यह बहुत ही मिटे बोलने वाले हो सकते हैं.
- शुक्र– अगर कुंडली के सातवें घर में शुक्र है तो आपका जीवनसाथी बेहद शौकीन किस्म का होगा और बेहद रोमांटिक भी होगा, वह सौंदर्य के प्रति काफी आकर्षित होने वाला हो सकता है.
- शनि– अगर कुंडली के सातवें घर में शनि है तो आपका जीवनसाथी आपसे उम्र में बड़ा हो सकता है, उनका रंग सांवला हो सकता है और शनि के साथ तुला, मकर रहने पर जीवनसाथी मन मुताबिक मिल सकता है. M नाम से जाने शादी कब होगी
दोस्तों इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है, वे ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचना है. यह जानकारी आपको विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप अपनी कुंडली के अनुसार अपनी जानकारी पाते हैं.
N नाम से जाने शादी कब होगी
शादी कब करना चाहिए यह एक व्यक्तिगत निर्णय होता है और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण का संयोजन और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकते हैं-
1) प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्त बिताए, उनके साथ समझदारी बात रखें.
2) आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.
3) समाज और परिवार – समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
4) व्यक्तिगत लक्ष्य– आपके द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.
5) स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपके पास पर्याप्त आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.