P नाम से जाने शादी कब होगी | P Name Walo Ki Shadi Kisse Hogi

इस लेख में जानेंगे की P नाम से जाने शादी कब होगी’ ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के सातवें घर में शुभ ग्रह होने से शादी जल्‍दी होती है, P नाम वाले को प्‍यार में इनकी किस्मत अच्‍छी नहीं होती है लेकिन इनका विवाही जीवन बहुत खूबसूरत और खुशहाल होती हैं. P नाम वाले लोग कैसे होते हैं और ‘P नाम से जाने शादी कब होगी’ आइए इस ब्‍लॉग में विस्‍तार से पता करते हैं.

P नाम से जाने शादी कब होगी

शादी मनुष्य के जीवन की अनेक संस्‍कार में से एक पवित्र संस्‍कार होता, और शादी का रस्म एक बहुत ही खुब सुरत पल होता है, चाहे लव मैरिज हो या अरैंज मैरिज हो और इस दुनिया में इसका हर एक इंसान के दिल में इस पल का इंतजार होता हैं. यदि आप P नाम वाले हैं और शादी करना चाहते है या घर वाले चाह रहे हैं तो, आप के जिंदगी में यह पल बहुत जल्‍दी आने वाला है. आपकी शादी आपकी मन पसंद जीवनसाथी से हो जाये और आपसे बहुत प्यार करें, इसी शुभकामना के साथ आगे जानते है और विस्‍तार से. ‘P नाम से जाने शादी कब होगी’ ज्योतिष शास्त्र में नाम का पहना अक्षर व्यक्ति के भाग्य और व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. P नाम वाले लोग प्रतिभाशाली, आत्मनिर्भर और दृढ़ संकल्पशील लोग माने जाते हैं इस आधार पर ही इनका शादी का योग बनता है.

P नाम से राशि क्या होती है P नाम की राशि क्या है 2024

चलिए अब जानते हैं P naam ki rashi क्या होती हैं  P नाम वाले लोगों की राशि कन्या राशि होती है और नक्षत्र निकल कर आता है उत्तरा फाल्गुनी और कन्‍या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है और उत्तरा फाल्‍गुनी नक्षत्र के स्वामी होते हैं सूर्य, यानी कि P नाम वाले लोगों पर बुध का और सूर्य का दोनों का विशेष प्रभाव रहता है.

P नाम वाले लोग कैसे होते हैं

P नाम से जाने शादी कब होगी यह जानने से पहले P नाम के राशि वाले कैसे होते हैं? या यह जान लेते है कि पी नाम वालों की सच्‍चाई क्या है, P नाम वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स शुरूआती समय में उतनी अच्छी नहीं होती है लेकिन 23, 24 साल के बाद जैसे इनका मैच्योरिटी आती है, तो इनका कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी और मजबूत हो जाती है एवं कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ जाता है. और इनका कम्‍युनिकेशन स्किल बड़ा ही अट्रैक्टिव होता है ऐसे लोग फील्‍ड में मार्केटिंग में HR में टीचिंग् फील्‍ड में ज्यादा अच्छे होते है, काउंसलिंग और कम्‍युनिकेशन की जहाँ ज्यादा जरूरत होती है उस जगह पर कन्या राशि वाले या P नाम वाले लोग बहुत ही अच्छे होते हैं.    ‘A  नाम से जाने शादी कब होगी’

 पी नाम की लडकियां कैसी होती है P नाम वाले लडकियां और लडके के अन्दर चंचलता रहती है, चाहे इनकी उम्र कोई भी हो लेकिन इनके अन्दर दिल से मन से एक बचपना रहता ही है, P नाम वाले व्यक्ति सौम्य स्वभाव के होते है, ये किसी से ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते है इनको हर जगह प्रूफ करने का जरूरत नहीं होती है, कुछ राशि के लोग हर जगह अपने आप को प्रूफ करने में लगे रहते है शो ऑफ करते रहते हैं, लेकिन P नाम वाले लोग कभी भी शो ऑफ ज्यादा नहीं करते है, यानी कि जितना बोलना है जैसा बोलना है उतना ही बोलते है, लेकिन किसी के साथ भी फ्रैंक हो जाते हैं यानी की किसी के साथ भी जल्‍दी ही मील-गुल जाते है. इनके अन्दर बचपना देखा गया है और इनको गुस्सा जल्दी से नहीं आता है, जब आता है तो फिर ज्यादा ही गुस्सा आता है लेकिन ये ज्यादातर सौम्य स्वभाव के ही होते हैं.

P नाम के राशि वाले कैसे होते हैं?

P नाम के राशि वाले लोग बैलेंसिंग होते हैं हर चीज को बैलेंस करके चलने वाले होते हैं, और काम काज में बड़े ईमानदार देखे गए हैं, P नाम वाले पर विश्वास कर सकते हैं. ये लोग किसी भी काम को अपना समझ कर करते हैं और ये भी देखा गया है कि ये लोग इमोशनली भी होते हैं, लेकिन सामने वाले को पता ही नहीं चलता कि P नाम वाले अन्दर ही अन्दर कितना ज्यादा इमोशनल होते हैं, और P नाम वाले मिस्‍टीरियस स्वभाव के भी होते है.

ये जल्‍दी से अपने मन की सारी बात किसी को जल्‍दी से शेयर नहीं करते है. दूसरों को समझने में अपना ज्ञान लगाने में अपना बुद्धि चलाने में बड़े आगे होते है, और ये जासूस स्वभाव के भी होते है इनके अन्दर जासूस वाला गुण होता है जैसे- हर चीज को समझना देखना थोड़ा बहुत सोचना. P नाम वाले लोग दिखावटी नहीं होते है ये नॉर्मल होते हैं कुछ लोग होते है ना दिखावटी बहुत करते है लेकिन P नाम वाले नॉर्मल और सपोर्ट करने वाले होते है, फैमिली का अपने दोस्तों का हर चीज में सपोर्टिव देखे गये हैं. P नाम वाले लोगों को इनटरनली देखे तो इनके अन्दर एक टैलेंट होता है चाहे वो सिंगिंग हो चाहे डांसिंग चाहे पेंटिंग या फिर लिखाई हो इनकी राइटिंग देखोगे तो बाकियों से थोड़ी सी हट कर होती है, P नाम वाले लोग सोशली बहुत एक्टिव होते है चाहे ऑनलाइन हो या डिजिटली हो मतलब ज्यादा एक्टिव होते हैं सोशली, ये बहुत ही फूर्तिले होते है और इनमें स्‍टैमिना भी ज्यादा देखा गया है.

जितने भी P नाम वाले लोग है ना वो अपनी उम्र से थोडा सा कम उम्र के दिखते हैं और P नाम वाले लोगों के आँखें है ना बहुत सुन्दर और अट्रैक्टिव देखी गई हैं. अब जानते है P नाम वाले व्‍यक्तियों का भाग्‍य उदय के बारे में इनकी भाग्‍य का उदय 25 साल के बाद से 32 साल के बीच में P नाम वाले व्‍यक्तियों के जीवन में बहुत अच्‍छे पॉजटिव चेंजेज देखने को मिलते हैं चाहे वो करियर हो चाहे वो कोई अन्‍य क्षेत्र हो फाइनेंस हो या प्रॉफट्टी हो या किसी चीज पे इन्‍वेस्‍ट करना हो या जीवन में हैप्‍पीनेस देखी जाती है, P नाम वाले के जीवन में 25 साल के बाद धीरे-धीरे चलकर काफी बढ़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

 p name walo ki shadi kisse hogi

P नाम से शुरू होने वाले लड़का लड़की की राशि कन्‍या होती है P naam walo ki shadi kis se hogi kaise pata kare इसे पता करने के लिये नाम के ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार P नाम से शुरू होने वाले लड़का-लड़की की शादी P और  K नाम से शुरू होने वाले लड़का और लड़की से शादी होने की संभावना अधिक रहती हैं, इसमें नाम का पहला अक्षर का विशेष महत्‍व रहता है और ग्रहों की स्थिति का भी विशेष संबंध होता है.

P नाम से जाने शादी कब होगी

P नाम के लड़के और लड़कियों की शादी कब होगी, किस उम्र में होगी आइए जानते है अंक ज्योतिष के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर के 24 अगस्त से लेकर 22 सितंबर के बीच जिनका जन्म होता है, उनकी कन्या राशि मानी जाती है और इनका नाम P और N नाम से शुरू होता है इनका शुभ रंग हरा होता है, इस नाम के लोगों को मनचाहे फल प्राप्ति के लिए भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

अब बात करें P नाम वाले की शादी के बारे में P नाम के लड़के और लड़कियों की शादी का योग 27 वें वर्ष में बनता है जबकि शादी का योग 32 वें वर्ष तक रहता है. शादी का माह मार्च और जुलाई होता है, कुंडली अनुसार P नाम के लड़के और लड़कियों की शादी की भविष्यवाणी कुंडली के सातवें घर से की जाती है, सातवें घर में शुभ ग्रह होने से शादी जल्दी हो जाती है और अशुभ ग्रह रहने से शादी में देरी हो सकती हैं, शुभ ग्रह बुध, गुरु, शुक्र रवि और चन्‍द्र को कहा गया है और अशुभ ग्रह मंगल, राहु, केतु और शनि को कहा गया है इस आधार पर कुंडली देखना बहुत आसान है ये काम आप खुद भी अपनी कुंडली देख कर पता लगा सकते है कि आपकी शादी कब होगी.

P naam walo ki shadi kab hogi

अब हम P naam walo ki shadi kab hogi कुंडली के सातवें घर से जानते हैं कि शुभ ग्रह रहने से शादी कब होती है और अशुभ ग्रह रहने से शादी कब होती है, कुंडली देखना आसान है ये आप भी अपनी कुंडली दे कर अपने शादी के बारे में पता लगा सकते हैं पहले शुभ ग्रह से जानते है, अगर आपने अपनी कुंडली देखी और सातवें घर में बुध देखा है तो यानी कि आपकी शादी का योग 24 वर्ष में बनने लगता है, जबकि गुरु के रहने पर 24 के बाद शादी होने की संभावना होती है, और शुक्र के रहने पर 25 के बाद शादी होती है, रवि यानी सूर्य के रहने पर 27 वर्ष में शादी की योग बनते हैं, अशुभ ग्रह मंगल के रहने पर 28 वर्ष के बाद शादी का योग बनते हैं जबकि मंगल, राहु, केतु अगर सातवें घर में हो तो शादी 30 वर्ष तक हो जाती है, अगर मंगल और राहु हो तो 28 वर्ष बाद शादी होती है, अगर राहु केतु दोनों साथ में हो तो 30 वर्ष में शादी होती है, अगर सातवें घर में गुरु, शुक्र या चंद्र हो तो 24 वर्ष की उम्र में शादी के योग बनने लगते हैं, अगर सातवें घर में केवल गुरु ही हो तो शादी का योग 25 वर्ष में ही बनने लगते है.

P नाम वाले प्‍यार में कैसे होते हैं

प्‍यार को अहमियत देने वाली लडकीयॉं जिनका P नाम से शुरू होता है ये लडकीयॉं प्‍यार में इनका किस्मत अच्छा नहीं होता है, इनका हमेशा अपने प्रेमी से कुछ न कुछ बातों को ले कर विवाद झगड़ा होता रहता है इस कारण कभी प्रेमी लड़का इनको छोड़ देता है कभी प्रेमी लड़की छोड़ देती है, लेकिन P नाम से शुरू होने वाले लोगों का विवाही की जीवन बहुत अच्छा होता है ये अपने जीवनसाथी से बहुत प्‍यार करते है और इनका जीवन खुशहाल होता है.

दोस्तों इस लेख में जो भी जानकारी दी गई है, वे ज्योतिष पंचांग मान्यता धर्म ग्रंथों से दी गई है, हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचना है. यह जानकारी आपको विभिन्न तत्व विभिन्न अध्ययनों से प्रस्तुत किया गया है, ये जानकारी जिसमें बदलाव संभव है, जब आप व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार अपनी जानकारी पाते हैं.

P नाम से जाने शादी कब होगी

शादी कब करना चाहिए यह एक व्यक्तिगत निर्णय होता है और पारंपरिक चयन होता है, और इसमें कई प्रकार के कारण का संयोजन और घर की परिस्थिति शामिल होता है, यहाँ पर हम कुछ कारण बताये है जिन्हें आप को अपनी शादी का समय चयन करने में मदद मिल सकते हैं–

1. प्यार और समझदारी– शादी करने से पहले, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने होने वाले जीवनसाथी से प्यार करें और उसे समझे और अपने आप को उनको समझने के लिए उन्हें समय दे उनके साथ वक्‍त बिताए, उनके साथ समझदारी बात रखें.

2. आर्थिक स्थिति- आपकी आर्थिक स्थिति भी शादी का समय निर्धारित करने में महत्वपूर्ण है, आप जॉब करते हो, सरकारी जॉब या business करते हो आपकी आर्थिक स्थिति आपकी शादी के लिए जरूरी है, आपके शादी की तैयारियों और आने वाले जीवन की जरूरतों के लिए पर्याप्त धन या पैसा होने चाहिए.

3. समाज और परिवार – समाज और परिवार की सहमती और समझदारी भी आपकी शादी को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन आप किसी के दबाव से शादी न करें इससे बहुत नुकसान हो सकता है.

4. जीवनसाथी के विचार और उसकी पसंद– आपके जीवनसाथी के विचार उनका पसंद और उनकी प्राथमिकताएं भी महत्वपूर्ण हैं. उनके सपने ख्वाब और उनके लक्ष्यों के साथ मिलकर साथ में शादी की तारीख व समय का निर्धारित करना चाहिए.

5.व्यक्तिगत लक्ष्य आपके द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य और उसकी सफलता और मान्यता भी आपके शादी के समय का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं.

6.स्वास्थ्य और घर– शादी से पहले आपकी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक होना चाहिए एक दम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और आपके पास पर्याप्त आवास भी होनी चाहिए, क्योंकि शादी के बाद आपके जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

निष्कर्ष

P नाम वाले के लिए शादी का समय और जीवनसाथी का चयन ज्योतिषीय गणना के आधार पर किया जाता है. इस ब्लॉग में दी गई जानकारी एक सामान्य गाइड है, और व्यक्तिगत ज्योतिषीय परामर्श के लिए आप अपने नजदीक योग्य ज्योतिषी से संपर्क कर अपने कुंडली अनुसार उचित जानकारी पा सकते हैं.

S नाम से जाने शादी कब होगी?

Leave a Comment