Child School Love Story || स्‍कूल लव स्‍टोरी इन हिंदी

हैल्‍लो दौस्‍‍तों इस लेख में Child School Love Story में एक लड़का और एक लड़की 6 Class में मिलते है, और अपना-अपना बारी-बारी से अपना School Crush Love Story सुना रहे है यह School Ki Film Flipped” फिल्‍म की Children Love Story हैं.

Child School Love Story
Child School Love Story

     Child School Love Story

child school love story इस कहानी की शुरुआत में हम एक लड़का जिसका नाम प्राइस है वह अपनी कहानी सुनाता है वह बताता है कि सन 1957 से मेरी परेशानियां शुरू हुई जब मैं अपने परिवार के साथ एक नई जगह पर शिफ्ट हुआ हमें दिखाया जाता है कि 7 साल का ब्राइस अपने माता-पिता के साथ एक नई जगह पर शिफ्ट हुआ है.

और तभी वहां पर उन्हीं के पास रहने वाली लड़की जिसका नाम जूली है वह आती है प्राइस की आंखों को बहुत ध्यान से देखती है और इसके बाद ही दोनों के दोनों प्राइस के पिता के पास जाते हैं जो सामान को अन लोड कर रहे होते यह दोनों की प्राइस के पिता की मदद करना चाहते हैं लेकिन प्राइस की पिता इन दोनों को उस जगह से जाने को कहते हैं.

और जब प्राइस अपने घर की तरफ जा रहा होता है तभी जूली उसका हाथ पकड़ लेती है जिससे प्राइस घबरा जाता है, और प्राइस की मॉम वहां पर आ जाती और वह अपनी मॉम के पीछे छुप जाता है अभी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और जूली हमेशा प्राइस का पीछा करती है वह हमेशा उसे चैस करती है.

जिससे स्कूल में उसे हर कोई चीड़ाता है और इसी तरह से कुछ साल बीत जाते हैं, दोनों के दोनों 6 क्लास में है और जूली प्राइस के पीछे पीछे रहती है इसीलिए प्राइस हैरीटेट रहता है, उन ही के स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की होती है जिसे जूली बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है.

जूली से पिछा छूड़ाने के लिए वो तय करता है कि वो उसे डेट करेगा, प्राइस हर जगह उसी के साथ घूमना शुरू कर देता है ताकि जूली उसका पीछा छोड़ दे लेकिन ब्राइस एक दिन उस लड़की को गलती से सारा सच बता देता है जिससे उस लड़की को गुस्सा आता है और वह ब्राइस को थप्पड़ मारकर वहां से चली जाती है.

इसके बाद हमें क्लास में दिखाया जाता है जूली ब्राइस की बाल को सुंग रही होती है जो ब्राइस को अजीब लगता है.

अब जूली भी अपनी कहानी सुनाती है

वो कहती है कि सन् 1957 में जब पहली बार ब्राइस को देखा था तो मैं उसकी आंखों में देखी तो मैं उसकी आंखों में खो गई थी.

मैं समझ गई थी कि यह मेरा प्यार है ब्राइस को गॉड ने मेरे लिए ही बनाया है मुझे ब्राइस बहुत आच्‍छा लगता है, इसके बाद घर के सामान अनलोड करने में उसके साथ उसके पिता की मदद करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता ने हमें ऐसा नहीं करने दिया, और जब ब्राइस घर के अंदर जा रहा था तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया क्‍योंकि मैं उसके साथ वक्त बिताना चाहती थी.

उस पल में मुझे ऐसा लगा कि हो सकता है कि आज मेरी यह फर्स्ट किस्‍स हो लेकिन तभी उसकी मॉम वहां पर आ गई और वह घबराकर शर्माकर अपनी मॉम के पीछे छुप गया रात को जूली कहती है कि मेरी मॉम ने मुझे बताया था कि कुछ लोग शाही होते हैं जो अपने दिल की फीलिंग को कभी किसी को नहीं बताते है.

हो सकता है कि ब्राइस भी उन्हीं में से एक हो जब हम दोनों स्कूल में गए तो मैं हमेशा उसका पीछा करने लगी क्योंकि मुझे उस का साथ हमेशा बहुत पसंद था, 6 क्‍लास में उसने उस लड़की को डेट करना शुरू किया जिस से मैं नफरत करती थी.

तो मुझे बहुत बुरा लगा पर जब उस लड़की ने उसे थप्पड़ मारा तो मुझे बहुत खुशी हुई मुझे हमेशा ब्राइस के बालों से बहुत अच्छी खुशबू आती थी इसलिए मुझे उसके बालों को सुगना बहुत पसंद था.

अब एक बार फिर “ब्राइस” अपनी कहानी बताता है

वो कहता है कि मेरी परेशानियां और भी तब बढ़ गई जब मेरे ग्रैंडफादर हमारे साथ रहने के लिए आ गए, वो हमेशा खिड़की के पास बैठकर जूली का घर को देखा करते थे मुझसे बहुत कम बात किया करते थे.

एक दिन उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और न्यूज़ पेपर दिखाया जिसमें जूली की फोटो थी, ब्राइस अपने ग्रैंडफादर को बताता है कि बस स्टॉफ के पास एक पेड़ है जिससे जूली को बहुत लगाव है वो हमेशा उस पेड़ पर चढ़ी रहती है उसने कई बार मुझे भी इनवाइट किया लेकिन मैं कभी उस पेड़ के ऊपर नहीं चड़ा और 1 दिन सरकारी विभाग से जब कुछ लोग उस पेड़ को काटने के लिए आए.

तो जूली उस पेड़ के ऊपर चड़ गई उसने मुझे भी उस पेड़ पर चढ़ने के लिए कहा लेकिन मैं नहीं चढ़ा मैं उस जगह से चला गया इसके बाद उस पेड़ को नहीं काटा गया, और इसीलिए जूली की फोटो न्यूज़पेपर पर आई है.

ये बात को सुनने के बाद उसके ग्रैंडफादर जूली से बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाते हैं और वह कहते हैं कि तुम बहुत लकी हो कि झूली तुम्हारी फ्रेंड है, अब अगले दिन जब ब्राइस स्कूल जाता है तो वो देखता है कि जूली वहां पर उदास बैठी होती है दरअसल उस पेड़ को काट दिया गया था जिसे वो बचाने की कोशिश कर रही थी.

ब्राइस चाहता है कि वो उसके पास जाए उसे कंसॉल करें लेकिन फिर उसे ऐसा लगता है कि उसने ऐसा किया तो कहीं इसे प्यार न समझे ले.

वही अब जूली बताती है-

कि मेरे पिता एक पेंटर है वो बहुत अच्छी पेंटिंग बनाते हैं, और जब एक दिन में उनके पास गई तो उन्होंने कहा कि तुम हमेशा ब्राइस के बारे में बात करती हो.

जूली कहती है कि मुझे उसकी आंखें और स्माइल बहुत अच्छी लगती है, उसके पिता कहते है कि कभी भी तुम किसी को किसी की क्वालिटी के लिए पसंद नहीं कर सकती हो, तुम्हें उसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए.

जूली को अपनी पिता की ये बात समझ में नहीं आती अब 1 दिन एक पेड़ पर पतंग अटक जाती है, यह वही पेड़ होता है जिसे काटा गया था जिसकी वजह से जूली उदास थी, जूली जब उस पेड़ पर उस पतंग को उतारने के लिए जाती है तो वहां से पूरे शहर का नजारा देखती है जो कि बहुत ही खूबसूरत था.

इसके बाद वो हर रोज उस पेड़ के ऊपर चड़ कर पूरे शहर को देखने लगी जूली को ये करना बहुत अच्छा लगता था और जिस दिन सरकारी कर्मचारी इस पेड़ को काटने के लिए आए थे तो उस पेड़ को बचाने के लिए पेड़ के ऊपर चढ़ गई थी उसने ब्रास से भी उसकी मदद करने को कहा था.

लेकिन ब्राइस वहां से चला गया था जिससे जूली को बहुत बुरा लगा जब उसके पिता उसी पेड़ की पेंटिंग बनाकर उसके लिए लाते हैं तो उसे कुछ अच्छा लगता है पर उसे अब एक बात समझ में आ चुकी है कि ब्राइस इतना भी अच्छा लड़का नहीं है जितना अच्छा वह उसे समझती है.

अब ब्राइस हमें बताता है-

कि मुझे अंडे खाना बिल्कुल पसंद नहीं है जूली जिनके पास बहुत सारी मुर्गियां है वह हमें हर रोज मुर्गियों के अंडे लाकर दे देती थी जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आती थी और जब स्कूल में साइंस का एक्सहिबिशन था उसमें भी जूली ने अपनी प्रेजेंटेशन में यही बताया था.

एक अंडे के अंदर से बच्चे को कैसे पैदा किया जाता है उसे फर्स्ट प्राइज मिला जो बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी, रात को जब ब्राइस अपने पैरेंट के साथ डिनर कर रहा होता है तभी उसके पिता कहते हैं कि हमें रोस्‍टर की जरूरत है, तूम जूली से पुछ के आ औ क्‍या उसके पास रोस्टर है.

वो जूली से बात नहीं करना चाहता चुपके से अपने दोस्त के साथ जूली के घर के अंदर झांकता है उसे कई पर उस रोस्‍टर नहीं दिखते है इसीलिए अपने पिता से कह देता है कि उनके पास रोस्‍टर नहीं है, उनके पिता को लगता है कि जूली के घर के जो अंडे हैं वह अनहाइजीनिक है.

इसलिए वो ब्राइस से कहते हैं जूली से कह देना अब हमें अंडों की जरूरत नहीं है, लेकिन ब्राइस उससे बात नहीं करना चाहता इसलिए जब भी जूली उसे अंडे देती है तो वो उन अंडों को डसबीन के अंदर फेंक देता है.

   वही जूली बताती है-

कि मैंने अपनी साइंस प्रोजेक्ट के लिए एक अंडे से मुर्गी के बच्चे को कैसे निकाला जाता है, कैसे उसे हीट देकर बच्चे में कनवट किया जाता है, ये प्रोजेक्‍ट चुना था जिसमें मुझे फर्स्‍ट प्राइस मिला था, और जब हमारे मुर्गी ने अंडे दिये तो मैंने उनसे भी बच्चे बनाना शुरु कर दिए है, धीरे-धीरे हमारे घर में बहुत सारे अंडे होने लगे.

जब जूली देखती है कि उन अंडों का उन के घर में कोई भी इस्तेमाल नहीं है तो उन अंडों का वो बिजनेस करना शुरू कर देती है  वो ब्राइस को भी रोज अंडे देने जाती है, और एक दिन ब्राइस उसे पुछता है कि तुम अब स्‍कूल बस में क्यों नहीं आती हो.

पेड़ कट जाने के बाद वो कभी भी स्कूल बस में नहीं आई थी यह बात सुनकर जूली को बहुत अच्छा लगता है उसे लगता है कि वह उसे पसंद करता है उसके ख्यालों में खोई हुई होती है, तभी ब्राइस  घर से निकलता है जो जूली को नहीं देखता है.

उसके हाथ में घर का कचरा होता है जिस कचरे के ऊपर जूली ने जो अंडे दिए थे वह अंडे भी होते हैं यह देखकर जूली को बहुत बुरा लगता है ब्राइस उसे कहता है कि मेरे पिता को तुम्हारा घर बिल्कुल भी हाइजीनिक नहीं लगता, तुम्हारे घर के बाहर कोई अच्छा गार्डन भी नहीं है इसीलिए हम तुम्हारे घर के अंडे नहीं खा सकते यह सुनकर जूली को बहुत बुरा लगता है और वह वहां से चली जाती है.

अब हमें ब्राइस बताता है-

कि उस घटना के बाद जूली ने मुझसे बात करना बंद कर दिया मुझे चेस करना बंद कर दिया जिससे मुझे और भी परेशानी होने लगी एक दिन जब मैं उसके घर के अंदर झांका तो मैंने देखा कि मेरे दादाजी यानी की ग्रैंडफादर भी जूली के साथ उसके घर में काम कर रहे हैं.

जो देख कर मुझे और भी गुस्सा आया रात को मेरे दादाजी मेरे पास आए और मुझे कहा कि जूली ने मुझे अंडो के बारे में बताया, तुम्हारा जो केरेक्‍टर इसी उम्र में डेवलफ होता है, तुम्हारी जो भी परेशानियां जो भी चैलेंज है, तुम्हें उन्हें पेश करना चाहिए तुम्हें चीजों को एक्सेप्ट करना चाहिए.

जिसके बाद अगले दिन दिखाया जाता है कि ब्राइस जूली के पास जाता है उससे माफी मांगता है लेकिन जूली उसे माफ नहीं करती रात को जब ब्राइस अपने पूरे परिवार के साथ बैठा होता है तभी ब्राइस के पिता ब्राइस के ग्रैंडफादर को कहते हैं कि तुम्हें उनके घर बार-बार नहीं जाना चाहिए.

ब्राइस के ग्रैंडफादर कहते हैं कि मैं उसके याड को साफ करने में उनकी मदद कर रहा हूं उनकी फिनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है जूली के पिता जितने भी पैसे कमाते हैं अपने भाई के इलाज में लगा देते हैं दरअसल जूली के अंकल जो होते है वो नॉर्मल नहीं होते हैं.

ये बात सुनने के बाद ब्राइस के पिता कहते हैं कि इनका जींस ही खराब है यह बात सुनकर ब्राइस के मॉम को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह उस जगह से चली जाती है, ब्राइस अपने ग्रैंडफादर से पुछता है कि मॉम को गुस्सा क्यों आया, उसके ग्रैंडफादर बताते हैं कि जब तुम्हारा जन्म हुआ था तो तुम्हारी गले में ट्यूब अटक गई थी.

अगर सही वक्‍त पर उसे नहीं निकाला जाता तो आज तूम भी वैसे ही होते जैसे कि जूली के अंकल है ये बात सुन कर ब्राइस को अच्छा नहीं लगता उसे एहसास होता है कि वह भी जूली के अंकल के तरह हो सकता था.

वही अब जूली बताती है-

कि जब ब्राइस ने मुझे कहा था उसके पिता को लगता है कि हमारा घर बहुत ही अनहाइजिनीक है, इसलिए हमारे घर के अंडे नहीं खाते तो मैंने अपने माता-पिता से बात की और उनसे कहा कि मैं घर के याड (आंगन) को साफ करना चाहती हूं.

जिसके बाद मैंने अपने घर के आंगन को साफ करना शुरू कर दिया, ब्राइस के ग्रैंडफादर भी जूली के पास आते हैं और उसे कहते हैं कि मैं तुम्हारी फोटो न्‍यूजपेपर में देखा था, अगर आज मेरी वाइफ जिंदा होती तो वो तुमसे मिलकर बहुत खुश होती, तूम मेरी वाइफ की याद दिलाते हो.

और इसके बाद जूली का मदद करना शुरू कर देते हैं और यहां पर जूली की और ब्राइस के ग्रैंडफादर की अच्छी खासी दोस्ती हो जाती है, पर जूली अब ब्राइस को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और ये बात ब्राइस को अंदर ही अंदर सता रही होती है.

वो अब उसे चेस करना शुरू कर देता है जब वो क्‍लास में बैठे होते है तो ब्राइस उसी की तरफ देख रहा होता है, और उसका दोस्‍त ये नोट कर लेता है क्‍लास के बाद उसका दोस्त उसे लाइब्रेरी में ले जाता है जहां पर ब्राइस उसे बताता है कि अब वह जूली को पसंद करने लगा है उसके अंदर उसके लिए फीलिंग डिवलफ होना शुरू हो गई है.

यह सुनकर ब्राइस का दोस्त हैरान हो जाता है वह कहता हैं कि उसका घर कितना गंदा है कितना अनहाइजीनिक है तुम उसे कैसे प्यार कर सकते हो तुम तो उससे नफरत करते थे, ब्राइस बताता है कि जूली के अंकल की तबीयत ठीक नहीं है वह अबनॉर्मल है उनके सारे पैसे वहां पर खर्च हो जाते हैं, ब्राइस को उसका दोस्त कहता है कि जूली अपने अंकल की तरह ही अबनॉर्मल है.

ब्राइस को इस बात पर गुस्सा तो आता है लेकिन वह अपने गुस्से को दबाकर अपने दोस्त को कहता हैं कि हां तुम सही कह रहे हो और उस जगह से चला जाता है.

 जूली हमें अपनी कहानी बताती है

बताती है कि मैं अपनी पापा के साथ अपने अंकल से उनके बर्थडे पर मिलने के लिए गई थी, जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरी सारी फोटो संभाल कर रखी थी हम आइसक्रीम खाने के लिए गए जहां पर दिखाया जाता है कि जूली के अंकल की आइसक्रीम गिर जाती है.

जिससे वो बहुत ही अजीब बीयब करना शुरू कर देते हैं पर इससे पहले वो पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल होते जूली उनके लिए एक और आइसक्रीम ले आती है जूली अपनी अंकल से मिलकर आज बहुत खुश है जूली जब घर जाती है तो उसकी मां उसे बताती है कि ब्राइस के माता-पिता ने हमें डिनर पर इनवाइट किया है.

अगले दिन जूली स्कूल में अपनी दोस्त को ये बात बताती है कि ब्राइस के मॉम डैड ने हमें डिनर पर invite किया है उसकी दोस्त कहती है कि आज जब तुम क्लास में बैठी थी तो ब्राइस ने बार-बार तूम को देख रहा था मुझे लगता है कि अब वह तुम्हें पसंद करता है, यह बात उसे बहुत अजीब लगती है यह दोनों के दोनों लाइब्रेरी में होते हैं.

और यह वही पल होता है जब ब्राइस अपने दोस्त को बता रहा होता है कि वह अब जूली को पसंद करने लगा है, साथ ही जूली के अंकल के बारे में भी बताता है जिसके बाद उसका दोस्त कहता है कि जूली भी अपने अंकल की तरह अबनार्मल है.

ब्राइस जिसको ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती वो अपनी दोस्त की बात में हामी कर के वहां से निकल जाता है, और इस बात को जूली सुन लेती है अब रात को जूली की पूरी फैमिली ब्राइस के घर डिनर करने के लिए आती है.

जहां पर ब्राइस उससे बात करने की कोशिश करता है जूली कहती है की लाइब्रेरी में जो बात अपने दोस्त को कहा था कि मैं अपने अंकल की तरह अबनॉर्मल हूँ मैं ये बात सुन ली थी, और ये बात सुन कर उसे अफॉर्ड लगता है इस के बाद थोड़ा सा अनकंपटेबल हो जाता है.

यहां पर ब्राइस के पिता को भी दिखाया जाता है जो थोड़े से हैरो्गेंट होते हैं, जूली के साथ दो भाई भी होते हैं जो बहुत ही इंटेलिजेंट है ब्राइस के पिता को लगता है कि वह कॉलेज नहीं जा सकते क्योंकि उनकी फिनेंशीयल कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है.

लेकिन पहले से उनका कॉलेज में एडमिशन हो चुका है ब्राइस को यहां पर एहसास होता है कि वह भी अपने पिता की तरह हैरोगेंट बन रहा है जो कि बिल्कुल अच्छी बात नहीं है.

अगले दिन स्कूल में दिखाया जाता है जहां पर बताया जाता है कि एक-एक कर के हर कोई लड़का स्टेज पर आएगा और नीचे से लड़कियों उनके साथ डेट पर जाने के लिए बोली लगाएंगे और इससे जितने भी पैसे आएंगे सब के सब एक एनजीओ को डोनेट कर दिए जाएंगे.

यह सारी बातें हमें ब्राइस बता रहा होता है और वो दिन आता है जब डेट पर जाने के लिए बोलियां लगेंगे यहां पर स्टेज पर ब्राइस भी होता है वो नीचे जूली को देखता है लेकिन ब्राइस से पहले एक लड़का सामने आता है जो बहुत ही इंटेलिजेंट होता है लेकिन देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं होता है इसलिए कोई भी उस पर बोली नहीं लगा रहा होता है.

ये देख कर जूली उस पर बोली लगाती है यानी कि अब वो उसके साथ डेट पर जाएगी, और जब ब्राइस की बारी आती है तो स्कूल की सबसे अमीर लड़की उस पर सबसे ऊंची बोली लगाती है इसका मतलब यह है कि वह उसके साथ डेट पर जायेगी.

और ये सब के सब डेट पर जाते है जहां पर ब्राइस उस लड़की से बात तो कर रहा होता है लेकिन उसका ध्यान जूली की तरफ होता है और बात करते करते अचानक से उठता है और जूली का हाथ पकड़ लेता है और उसकी तरफ किस्‍स करने के लिए बड़ता है.

लेकिन जूली हाथ छुटा कर वहाँ से चली जाती है ब्राइस उसके पीछे उसके घर भी जाता है लेकिन जूली उससे बात नहीं करती है,

Child School Love Story
Child School Love Story

जूली हमें ये बताती है कि—

इस दौरान उसके दिमाग में क्या चल रहा है, जब स्कूल में लड़कों के ऊपर डेट पर जाने के लिए बोली लगाई जानी थी, उसकी दोस्त कहती है कि ब्राइस के ऊपर बहुत ऊंची-ऊंची बोली लगेगी तूम्‍हें उस पर बोली लगानी चाहिए हालांकि जूली उससे नाराज है उससे बात नहीं करना चाहती.

post; Child School Love Story

लेकिन हमेशा उसी के बारे में सोचती है जब स्कूल में इस ईवेंट के लिए जा रही होती है, तभी उसकी नेबर उसकी एग्ग के लिए पेमेंट कर देती है, अब उसके पास पैसे हैं इवेंट से पहले स्‍कूल की सबसे अमीर लड़की उसके पास आती है और कहती है कि तुम जीत नहीं पाओगी.

ये वही लड़की होती है जिसने ब्राइस के ऊपर सबसे ऊंची बोली लगाई थी और अब इवेंट शुरू होता है तो जूली उस लड़के पर बोली लगाती है जिसके ऊपर कोई भी बोली नहीं लगा रहा होता है, और सब के सब ये डेट पर होते हैं.

तो ब्राइस जूली के पास आता उसका हाथ पकड़ लेता है उसे किस्‍स करने वाला होता है तभी जूली के मन में एक विचार आता है कि वो बचपन से इसी किस्‍स का इंतजार कर रही थी, और ये पल इतना साधारण नहीं होना चाहिए.

इसलिए वहां से हाथ छुटाकर घर चली जाती है इसके बावजूद जूली बहुत उदास हो जाती है और वह देखती है कि अगले दिन उसके घर के बाहर जो पूरी तरह से साफ हो चुका है वहां पर ब्राइस गड्डा कर रहा होता है.

रोमियो जूलिएट लव स्टोरी

वो अपने पापा से पुछती है कि ब्राइस अपने घर के बाहर क्या कर रहा है उसके पापा बताते हैं कि मैं ने उसे प्रमीशन दी है और जब वो बाहर जाती है तो देखती है कि ब्राइस उस गड्ढे में उसके उसी फेवरेट ट्री को लगाना चाहता है जिस पर वो हमेशा चढ़ा करती थी.

जिसे काट दिया गया था ये देख कर जूली के दिल में उसके लिए जितना भी गुस्सा था जितना भी नाराजगी थी वो सब का सब खत्‍म हो जाता है, और अब ये दोनों मिलकर उस गड्ढ़े में उस ट्री को लगाते हैं.

  अब जूली कहती है कि-

हम इतने साल एक दूसरे के आसपास थे लेकिन कभी हमने एक दूसरे से बात नहीं किए और जब उस पौधे को लगा रहे होते है तो मिट्टी डालते वक्त इन दोनों के हाथ एक दूसरे से टच करते हैं, “यह दोनों एक दूसरे को देखते हैं और एक प्यारी सी स्माइल करते हैं” इसका मतलब यह है कि अब यह दोनों एक दूसरे को एक्सेप्ट कर चुके हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे.

तो यह थी एक प्यारी सी लव स्टोरी उम्मीद करते हैं कि यह कहानी आपको पसंद आई होगी.

Pushpa Movie Story In Hindi

Leave a Comment