“R नाम से जाने शादी कब होगी” इस लेख में जानेंगे R अक्षर से शुरू होने वाले लड़की और लडके के शादी कब होगी, इनके जीवनसाथी या प्रेमी से मधुर मिलन की समय के बारे में इसके लिए R नाम वाले लोगों के कुंडली के सप्तम् भाग में शुभ ग्रहों जैसे – बुध, गुरु, शुक्र, चंद्रमा व सूर्य होने से इनकी शादी बहुत जल्दी होने की संभावना अधिक होती है.
R नाम से जाने शादी कब होगी
यदि आपका नाम R अक्षर से शुरू होता है तो और आप शादी करना चाहते है या आपके घर में आपकी शादी की बात चल रही है तो आपकी शादी बहुत जल्द होने वाली है, इसलिये हमारी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई हो! और आपकी शादी आपकी मन पसंद जीवनसाथी से हो जाये हमारी शुभकामना है, और आपकी जीवनसाथी आपसे बहुत सारा प्यार करें. इस दुनिया में हर एक इंसान के दिल में इस पल का इंतजार रहता है. और अब आपका यह पल बहुत जल्द आयेगी इस लेख में आगे जानेंगे और विस्तार से की R नाम से जाने शादी कब होगी?
R नाम वाले लोग कैसे होते है
किसी भी व्यक्ति की नाम का पहला अक्षर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसके जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालता है.
R नाम वाले लोग में बुद्धि और उदारता बहुत होती है ये लोग शांत और हंसमुख स्वभाव के होते है और धार्मिक चीजों में बहुत अधिक आस्था रखते हैं, अपने दोस्तों और फैमली को बहुत प्यार करने वाले और उनकी ख्याल रखने वाले होते है, ये ऊर्जावान, आत्मविश्वासी और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते है, R नाम वाले लोग फैसनेबल होते है अप टु डेट रहते है हर चीज में अबडेट रहते है, चाहे वो नॉलेज हो किसी भी चीज हो या किसी ज्ञान में हमेशा आगे रहने की कोशिश करते है, इन्हें ब्रांडेड चीज बहुत आकर्षित करती है हालांकि आजकल सब को प्रभावित करती है, लेकिन R नाम वाले लोग ब्रांडेड चीजें लेने में भी सक्षम होते है R नाम वाले लोग जिस चीज के बार में सोच लेते है ना उस चीज उसको करने में लग जाते है.
R नाम वाले व्यक्तियों में लग्जरियस चीजें ज्यादा पसंद होती हैं. इनमें इस चीज का एक जिद्द होती है और इनको चमकती धमक चीजें ज्यादा ही अट्रैक्ट करती हैं, ब्यूटी अगर आप लड़की हो तो आप मेकअप ब्यूटी यह सब चीजों में जाना उन चीजों को समझना सीखना इनके अंदर कला होती है या फिर जैसे कि नाचना गाना पेंटिंग आर्ट सिंगिंग इत्यादि कला होती है, कुछ ना कुछ कला तो होगी ही आपके अंदर, और R नाम वाले लोग अन्य अक्षर के मुकाबले ये कामुकता भी ज्यादा होते है यानी कि ये भोग विलास यह सब चीजें और रोमांटिक थोड़े ज्यादा देखे गये है. R नाम वाले लोग अपने आप को चालाक चतुर समझते है और ये होते भी हैं समझदार, इनके पास हर सवाल का जवाब होता है यदि इनके सामने कोई सभा या कोई सोशली हो ये चाहे बोले या ना बोले इनके मन में हर चीज का जवाब होता है. ये लोग कभी भी अपने नॉलेज को अपनी बातों को गिरने नहीं देते और अपना अपमान होने कभी नहीं देते है. R नाम वाले लोग दूसरों को ज्ञान देने में समझाने में चीजों को तोड़ मरोड़ कर बात करने में बड़े आगे होते है मतलब एक अच्छे मोटीवेशनल होते है लेकिन कोई इनको रिटर्न में ज्ञान देगा ना तो ये पसंद नहीं करते हैं जल्दी से. R नाम वाले लोग का प्यार की बात करें तो ये किसी को भी अपने मिठीं बातों से सामने वाले का मन मोह लेते है और बहुत ही रोमांटीक व बेहद समझदार होते है ये किसी का भी हेल्प करने में हमेशा आगे रहते हैं.
R name walo ki shadi kisse hogi
R नाम से शुरू होने वाले लड़का लड़की की राशि तुला राशि होती है R name walo ki shadi kisse hogi R नाम से शुरू होने वाले लड़की लड़का की G, M, T नाम से शुरू होने वाले व्यक्ति से शादी होने की संभावना अधिक होती है, R अक्षर से शुरू होने वाले लड़का लड़की का नाम राहुल, राकेश, रिंकु, रूपेश, रितेश, राजू, रागीनी, रवीना, रूचीता, रेणु राधा आदि होता है, R नाम के लड़को की शादी गौरी, गरिमा, माधुरी, मनीषा, तानिया, टीना नाम की लड़की से शादी होने की संभावना अधिक होती है, जबकि R नाम की लकड़ियों का शादी मनीष, गजेंद्र, तिलक, महेश ,महेंद्र नाम से होने की संभावना अधिक होती है.
यानी की R नाम वाले लोगों की जीवनसाथी का पहला अक्षर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार G, M, या T नाम से होने से अधिक सफल मानी गई है. इसके पीछे ग्रह की स्थिति और नाम का पहला अक्षर विशेष महत्व होता हैं.
R नाम से जाने शादी कब होगी
ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष के अनुसार R अक्षर से शुरू होने वाले लडके-लड़की की शादी का योग 20 वर्ष के बाद शुरू होती है, इनमें से विशेष योग है 20, 21 और 28 वर्ष में शादी का प्रबल योग होती है, किसी-किसी की शादी में देरी हो सकती है कुंडली के अनुसार.
ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के अनुसार भी शादी की गणना की जाती है, कुंडली के अनुसार R नाम से जान शादी कब होगी, इसके लिए शादी की गणना कुंडली के सातवें घर से की जाती है और यह गणना करना बहुत ही आसान है, इसे आप भी कुंडली देखकर गणना कर अपनी जानकारी ले सकते हैं, इसमें केवल आपको यह देखना है कि सातवें घर में अशुभ ग्रह है या शुभ ग्रह यदि शुभ ग्रह रहने पर आपकी शादी जल्दी हो जाएगी और अशुभ ग्रह होने पर आपकी शादी में देर होने की संभावना हो सकती है, और शादी की गणना में पांचवें घर और ग्यारहवें घर से भी किया जाता है कि उस घर में कौन से ग्रह है, अगर सातवें घर में शुभ ग्रह जैसे- कि बुध, गुरु, शुक्र, रवि चंद्र हैं तो शादी जल्दी होने की संभावना होती है, और अशुभ ग्रह हो जैसे मंगल, राहु, केतु शनि हो तो शादी में देरी हो सकती है.
इसके अलावा पांचवें घर में अगर गुरु की नजर हो या उसमें स्थित हो और उसमें ग्यारहवें घर में भी गुरु की दृष्टि हो और उसमें स्थित हो तो उस स्थिति में शादी उसी साल हो जाती है, जबकि सातवें घर में शुभ ग्रह हो तो शादी जल्द होती है यदि सातवें घर में शुभ ग्रह बुध हो तो 20 वर्ष में शादी के योग होती है, शुक्र रहे तो 25 वर्ष में शादी योग होती है, गुरु रहे तो 24 वर्ष और चंद्र रहे तो 25 के बाद होती है, अगर सूर्य रहे तो 26 वर्ष बाद शादी होती है. अगर अशुभ ग्रह हो तो कब शादी होगी, अगर मंगल रहे तो 28 के बाद शादी होती है अगर मंगल प्रबल रहे तो और आंशिक रहे तो 26 के बाद शादी हो जाती है, अगर राहु केतु दोनों रहे तो 27 वर्ष बाद शादी होती है, अगर शनि हो तो 30 साल तक शादी हो जाती है, मंगल और शनि दोनों हो तो 30 साल तक शादी हो जाती है, अगर मंगल, राहु, केतु तीनों हो तो शादी 30 साल के बाद होती है, इस तरह से शादी में अड़चनें आ सकती हैं तो आप अपने अनुसार से कुंडली देखें और आप खुद पता लगाएं कि आप की शादी कब होगी.
जन्म दिन से जाने शादी कब होगी
आइए अब जन्म दिन के अनुसार जानते हैं कि आपकी शादी कब होगी, तुला राशि वाले जातक बेहद साहसी होते है और किसी भी विषय में निर्णय लेने में ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं, चाहे प्यार का विषय हो या कोई और हर विषय में आगे रहते है इस कारण इनकी शादी के योग सबसे अधिक होते हैं और सबसे कम उम्र में ही योग बनने लगते है. शनिवार को जन्म लेने वाले R नाम वाले लडके-लड़कियों की शादी के योग 17 वर्ष से ही बनने लगते हैं, रविवार को जन्मे R नाम के लड़के लड़कियों की शादी 21 वर्ष बनने लगते हैं, सोमवार को जन्मे R नाम के लड़के लड़कियों की शादी की योग 30 वर्ष में बनने लगते हैं, मंगलवार को जन्मे R नाम के लड़के लड़कियों की शादी की योग 21 वर्ष से बनने लगते हैं, बुधवार को जन्मे R नाम के लड़के लड़कियों की शादी योग भी 21 वर्ष में ही बनने लगते हैं, और गुरुवार को जन्मे R नाम के लड़के लड़कियों शादी के योग 22 वर्ष में बनने लगते हैं, जबकि शुक्रवार को जन्मे R नाम की लड़के-लड़कियों की शादी के योग 24 वर्ष में बनने लगते है. ये दिन अनुसार शादी के योग बताये गये है कि R नाम से जाने शादी कब होगी जिसमें R नाम वाले की 17 वर्ष में ही शादी के योग बनने लगते हैं.
जन्म तिथि से जाने शादी कब होगी
आइए अब जानते है जन्म तिथि के अनुसार R नाम से जाने शादी कब होगी और R नाम वाले लडके-लड़कियों की शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी माता-पिता की सहमति होगी, हम यह भी अनुमान लगा सकते हैं कि एक वर्ष के 12 महीने में अगर किसी भी तारीख में जन्म हुए है तो उसके गुणों से भी जान सकते है कि लव मैरेज की संभावना अधिक है या अरेंज मैरिज की. आइए जानते है जन्म तिथि से शादी लव होगी या अरेंज, अगर जन्म तारीख 2,3,4,6,8,11,12,13,15,17,20,21,22,24,26,29,30,31 हो तो इन तारीख में जन्म लेने वाले जातकों का ‘लव मैरिज’ होने की संभावना अधिक और अरेंज मैरिज कम होती है और अगर 1,5,7,9,10,14,16,18,19,23,25,27,28, इन तारीख में जन्म लेने वाले जातक को की लव मैरिज कम और अरेंज मैरिज होने की संभावना अधिक होती है.
R नाम के लिए शादी का अनुकूल समय
शादी के लिए शुभ मुहूर्त का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है, ज्योतिषी शास्त्र में जन्म कुंडली के साथ-साथ नाम का पहला अक्षर का भी महत्व होता हैं. R नाम वाले जातकों के लिए शादी के लिए शुभ मुहूर्त अक्सर वसंत और शरद् ऋतु में अधिक होता हैं.
यह जानकारी सामान्य है और व्यक्तिगत ज्योतिषीय परामर्श के लिए अपने नजदीक योग्य ज्योतिषी से सलाह लेना उचित होगा. यह जानकारी व्यक्तिगत अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित है, इसलिए यह आपकी कुंडली के अनुसार व्यक्तिगत जीवन में बदलाव संभव है.
R नाम से जाने शादी कब होगी शादी करने का सही समय व्यक्ति की व्यक्तिगत परिपक्वता, जीवन में स्थिरता, और भावनात्मक तैयारी पर निर्भर करता है. यहाँ आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं जो शादी के निर्णय लेने में मदद हो सकता हैं-
आर्थिक स्थिरता – जब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों आपकी जॉब हो या व्यापार हो और अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छे होने चाहिए.
भावनात्मक परिपक्वता – जब आप खुद भावनात्मक रूप से परिपक्व हो और अपने जीवनसाथी को समझने में सक्षम हों और एक स्थायी संबंध के लिए खुद से तैयार हों.
सामाजिक दबाव – समाज और परिवार के दबाव के बजाय अपनी इच्छा और अपनी जीवनसाथी की सहमती अपनी शादी को निर्णय लेना चाहिए.
जीवनसाथी के साथ संबंध – जब आपको विश्वास हो कि आपने सही जीवनसाथी चुना है और आप दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए पूर्ण रूप से सहमती होना चाहिए.
ये सभी बिंदु व्यक्तिगत विचार और जीवन की स्थितियों पर आधारित हैं. शादी का निर्णय लेने से पहले इन सभी पहलुओं पर विचार करना उचित होता है. शादी का निर्णय व्यक्तिगत होता है और इसे अपनी तैयारी और जीवन की परिस्थितियों के अनुसार लेना चाहिए।
निष्कर्ष
‘R नाम से जाने शादी कब होगी’ यहाँ R नाम वाले जातकों के लिए शादी का समय और जीवनसाथी का चयन ज्योतिषीय गणना के आधार पर किया गया है. इस ब्लॉग में दी गई जानकारी सामान्य गाइड है और व्यक्तिगत ज्योतिषीय परामर्श के लिए अपने नजदीक योग्य ज्योतिषी से सलाह लेना उचित होगा. यह जानकारी व्यक्तिगत अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित है, इसलिए यह आपकी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार व्यक्तिगत जीवन में बदलाव संभव है.